MP: परीक्षा देकर लौट रहे 3 भाइयों को नेशनल हाइवे पर ट्रक ने कुचला, तीनों की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा (MP Rewa) जिले में आज शनिवार को एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हो गया. यहां तीन चचेरे भाई दसवीं की परीक्षा देकर बाइक से वापस लौट रहे थे. उसी दौरान नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
परीक्षा देकर लौट रहे 3 भाइयों को ट्रक ने कुचला, मौत. (Representative image) परीक्षा देकर लौट रहे 3 भाइयों को ट्रक ने कुचला, मौत. (Representative image)

aajtak.in

  • रीवा/पालघर,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुआ दर्दनाक हादसा
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रीवा (Madhya Pradesh Rewa) जिले में नेशनल हाइवे (National Highway) पर आज शनिवार को एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीन बच्चों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, खटखरी चौकी की सब-इंस्पेक्टर प्रज्ञा पटेल ने बताया कि घटना तब हुई, जब बच्चे 10वीं की फाइनल परीक्षा देकर घर लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और तीनों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का शिकार हुए ताज अंसारी, रानू अंसारी और इश्मा अंसारी चचेरे भाई थे. पुलिस ने कहा कि शव पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिए गए हैं. सब इंस्पेक्टर प्रज्ञा पटेल ने कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वाहन को जब्त कर लिया गया है.

महाराष्ट्र के पालघर में दो बच्चों को ट्रक ने कुचला, मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले में हाइवे पर शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे दो बच्चों की कुचलकर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. मोखाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना जवाहर-नासिक राजमार्ग पर दोपहर करीब तीन बजे हुई. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे एक होटल के पास बैठे लोगों को टक्कर मार दी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, हादसे में मोखाड़ा गांव के मोरचुंडी निवासी 5 साल के आरोही सोनार और 9 साल की पायल वारघड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. ट्रक ने इस हादसे (Accident) के बाद एक पेड़ को टक्कर मार दी और उसमें आग लग गई. अधिकारी ने कहा कि चालक को पकड़ लिया गया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक रास्ता रोके रखा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement