एमपी: चबूतरे से टकराई गाड़ी, हादसे में महिला मंत्री जख्मी

मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ललिता यादव एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं.

Advertisement
शुरुआती इलाज के बाद अस्पताल से मंत्री को मिली छुट्टी शुरुआती इलाज के बाद अस्पताल से मंत्री को मिली छुट्टी

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ललिता यादव एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं.

दरअसल मंत्री जी अपनी टाटा सफारी में मौजूद थीं, लेकिन जैसे ही गाड़ी हीरापुर सर्किट हाउस पहुंची तो रुकने की बजाय सीधे सर्किट हाउस के चबूतरे से टकरा गई. गाड़ी में सवार राज्यमंत्री ललिता यादव इसमें घायल हो गईं. हादसे के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

Advertisement

इस घटना में ललिता यादव के हाथ और कंधे में चोट आई है, हालांकि पुलिस के मुताबिक जिस वक्त टक्कर हुई उस वक्त गाड़ी की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी. तेज रफ्तार होती तो दुर्घटना और बड़ी हो सकती थी.

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चला है कि कार का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण कार रुकने की बजाय सीधे चबूतरे से जाकर टकरा गई. प्राथमिक उपचार के बाद ललिता यादव को छतरपुर ले जाया गया जहां से उन्हें भोपाल के लिए भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement