अजब प्रेम की गजब कहानी, बॉयफ्रेंड की पड़ताल करने बेंगलुरु से भोपाल आई नाबालिग

पुलिस को लड़की ने बताया कि उसकी फेसबुक पर भोपाल में रह रहे एक नाबालिग लड़के से पहले दोस्ती हुई, फिर चैट करते-करते वो उसे पसंद करने लगी और बिना उसे बताए बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़ भोपाल उसके घर आ गई. ताकि ये पता लगा सके कि उसका चरित्र कैसा है.

Advertisement
बेंगलुरु से भोपाल आई नाबालिग (प्रतीकात्मक तस्वीर) बेंगलुरु से भोपाल आई नाबालिग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

  • बेंगलुरु से भोपाल आई नाबालिग
  • बॉयफ्रेंड का चरित्र जानने आई भोपाल

इश्क अंधा होता है.... ये लाइन आपने कई बार देखी और पढ़ी होगी. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ये पंक्तियां उस वक्त सच होती दिखी, जब बेंगलुरु की एक नाबालिग युवती एक ऐसे लड़के से मिलने कई सौ किलोमीटर दूर भोपाल आ गयी, जिसको वो ठीक से जानती भी नहीं.

Advertisement

ये हैरान कर देने वाला मामला 26 अगस्त का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा भोपाल के आईएसबीटी में संदिग्ध अवस्था में घुमती एक युवती से पूछताछ से हुई. जब आईएसबीटी स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस युवती को अपने साथ थाने लायी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामले को सुनकर पुलिस भी एक बार चकरा गई.

पुलिस ने मामले की गम्भीरता और लड़की की नाबालिग उम्र देखकर बाल कल्याण समिति से सम्पर्क साधा गया. बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव जैन ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि लड़की ने पूछताछ में बताया कि वो बेंगलुरु से भोपाल अपने फेसबुक बॉयफ्रेंड से मिलने और उसका कैरेक्टर टेस्ट लेने आई थी.

पुलिस को लड़की ने बताया कि उसकी फेसबुक पर भोपाल में रह रहे एक नाबालिग लड़के से पहले दोस्ती हुई फिर चैट करते-करते वो उसे पसंद करने लगी और बिना उसे बताए बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर भोपाल उसके घर आ गई ताकि ये पता लगा सके कि उसका चरित्र कैसा है. लेकिन बॉयफ्रेंड से मिलने के बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. लड़के ने लड़की के लिए होटल भी बुक करवा दिया लेकिन उसके साथ नहीं गया. इससे नाराज होकर युवती आईएसबीटी आ गयी और यहां-वहां घूमने लगी. बस यहीं से लोगों ने उसकी जानकारी पुलिस को दी.

Advertisement

लड़की के पिता से की बात

बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव जैन के मुताबिक उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की के पिता से फोन पर बात की और उन्हें भोपाल बुला लिया. लड़की के पिता ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और कई साल पहले बेंगलुरु आ कर बस गए थे. लड़की के पिता का बेंगलुरु में पान का व्यवसाय है और उन्होंने बताया कि कमाई का ज्यादातर हिस्सा वो अपने बच्चों के रहन-सहन और उनकी पढ़ाई पर खर्च करते हैं.

लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी नाबालिग जरूर है लेकिन बेहद तेज है. उसके शौक उन्हें नापसंद हैं. पिता के मुताबिक उनकी बेटी हाई क्लास सोसाइटी में रहना और पार्टी करना पसंद करती है. डिस्कोथेक और पब जाती है जो उन्हें पसंद नहीं है. पिता ने बताया कि जब लड़की को ये सब करने से मना किया जाता है तो वो घर में झगड़ा करने लगती है.

लड़की के पिता ने बाल कल्याण समिति को बताया कि लड़की की लाइफस्टाइल उनके परिवार के रहन-सहन से बहुत ऊंची है. वहीं उसके शौक भी रईसों वाले है. लड़की धाराप्रवाह अंग्रेजी भी बोलती है. बाल कल्याण समिति ने सोमवार को लड़की की काउंसलिंग की और उसे बेंगलुरु से आए पिता को सौंप दिया. जिसके बाद पिता अपनी बेटी को लेकर ट्रेन से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement