मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. यहां ट्रैकमैन की समझदारी के कारण हादसा टल गया, बताया जा रहा है कि थांदला स्टेशन से ही कुछ ही दूरी पर स्थित पुल टूटा हुआ था.
लेकिन ट्रैकमैन ने पहले ही अधिकारियों की इसकी सूचना दी, और समय से ही ट्रेन को रोक लिया गया. स्थानीय अखबारों के अनुसार, ब्रिज पर मौजूद पटरी की निचली गिट्टी खिसक गई थी जिसके कारण हादसा हो सकता था. स्थानीय अधिकारी ने कहा है कि मरम्मत होने तक ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है.
मोहित ग्रोवर