'SDM बनना है तो BJP को जिताओ', कलेक्टर-डिप्टी कलेक्टर की वॉट्सऐप चैट वायरल

इस वायरल मैसेज को लेकर डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने कोतवाली पुलिस में 3 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूजा तिवारी ने इस चैट को फेक बताया है.

Advertisement
वायरल वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट वायरल वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट

हेमेंद्र शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के दो महिला अधिकारियों के बीच कथित तौर पर हुई वॉट्सऐप चैट वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये चैट हाल ही में हुए मध्य प्रदेश चुनाव की है. एमपी में 28 नवंबर 2018 को मतदान हुआ था, जबकि वोटों की गिनती 11 दिसंबर को हुई थी. दावा किया जा रहा है कि ये बातचीत शहडोल की कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी के बीच हुई है. इस चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. चैट में कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी को कथित रूप से बीजेपी को जिताने को कह रही हैं.

Advertisement

इस मैसेज को लेकर डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने कोतवाली पुलिस में 3 दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूजा तिवारी ने इस चैट को फेक बताया है.

व्हाट्सएप पर हुई बातचीत इस तरह है.

डिप्टी कलेक्टर: मैम 2 सेक्टर में सिचुएशन कंट्रोल है, बट जैतपुर की नहीं हो पा रही है, कांग्रेस लीड बना रही है और उमा धुर्वे के समर्थक काफी हैं.

कलेक्टर: मुझे कांग्रेस क्लीन स्वीप चाहिए, मैं RO देहरिया को फोन कर देती हूं, पूजा तुम्हें एसडीएम का चार्ज लेना तो जैतपुर में बीजेपी को विन (WIN) कराओ.

डिप्टी कलेक्टर: ओके मैम, मैं मैनेज करती हूं, बट कोई इन्क्वायरी तो नहीं होगी.

कलेक्टर: मैं हूं, मेहनत कर रही हो तो बीजेपी गवर्मेंट बनते ही तुम्हें एसडीएम का चार्ज मिलेगा.

Advertisement

इस वायरल स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ये बातचीत रात को 11.36 बजे तक हुई है. दोनों के बीच चैट की शुरुआत 22 बजकर 42 मिनट पर हुई. 22 बजकर 49 मिनट तक बातचीत होती रही. फिर लगभग 40 मिनट बाद 23 बजकर 28 मिनट एक और प्रतिक्रिया आई. फिर बातचीत का सिलसिला 23 बजकर 30 मिनट तक चला.

बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 3 विधानसभा सीटें ब्‍यौहारी, जयसिंहनगर और जैतपुर हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में जैतपुर सीट से बीजेपी की मनीषा सिंह ने कांग्रेस की उमा धुर्वे को हराया था. इस सीट बीजेपी की मनीषा सिंह को 74 हजार 279 वोट और कांग्रेस की उमा धुर्वे को 70 हजार 063 वोट मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement