MP: विधानसभा अध्यक्ष के बेटों को बैंक ने भेजा लोन रिकवरी का नोटिस

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति के दो बेटों को बैंक ने लोन की वसूली का नोटिस भेजा है. इलाहाबाद बैंक की नरसिंहपुर ब्रांच से उन्हें जारी किया गया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति (फाइल फोटो- फेसबुक) मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति (फाइल फोटो- फेसबुक)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

  • नर्मदा प्रजापति के बेटों को बैंक रिकवरी का नोटिस
  • बैंक का आदेश 60 दिनों के भीतर जमा हो पैसा
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति के दो बेटों को बैंक ने लोन की वसूली का नोटिस भेजा है. इलाहाबाद बैंक की नरसिंहपुर ब्रांच से उन्हें जारी किया गया है. दोनों बेटों के कुल 42 लाख 23 हज़ार 108 रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी हुआ है.

नर्मदा प्रजापति के एक बेटे नीर प्रजापति को 21,54,578 रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी हुआ है तो वहीं दूसरे बेटे प्रीतिराज प्रजापति को 20,68,530 रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी हुआ है. नरसिंहपुर के स्थानीय अखबारों में आज नोटिस पब्लिश किया गया है.

Advertisement

अखबार में दिए गए इश्तेहार के मुताबिक दोनों बेटों नीर प्रजापति और प्रीतिराज प्रजापति के द्वारा लिए गए लोन में जमानतदार (Guarantor) उनके पिता और मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति है. बैंक ने इश्तेहार में नोटिस मिलने के 60 दिनों में रकम जमा कराने को कहा गया है.

बैंक की ओर से जारी नोटिस

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति जब मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए थे तब विपक्ष ने हंगामा किया था.

बैंक की ओर से जारी नोटिस

विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव पेश न करने को लेकर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की ओर से किए गए बहिर्गमन के बीच प्रजापति इस पद के लिए चुने गए थे. सदन में हंगामे के कारण 2 बार कार्यवाही भी बाधित हुई थी और तीसरी बार कार्यवाही शुरू होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सदन में जमकर नारेबाजी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement