नर्मदा प्रजापति के एक बेटे नीर प्रजापति को 21,54,578 रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी हुआ है तो वहीं दूसरे बेटे प्रीतिराज प्रजापति को 20,68,530 रुपये की रिकवरी का नोटिस जारी हुआ है. नरसिंहपुर के स्थानीय अखबारों में आज नोटिस पब्लिश किया गया है.
अखबार में दिए गए इश्तेहार के मुताबिक दोनों बेटों नीर प्रजापति और प्रीतिराज प्रजापति के द्वारा लिए गए लोन में जमानतदार (Guarantor) उनके पिता और मध्यप्रदेश विधानसभा के वर्तमान अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति है. बैंक ने इश्तेहार में नोटिस मिलने के 60 दिनों में रकम जमा कराने को कहा गया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति जब मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए थे तब विपक्ष ने हंगामा किया था.
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव पेश न करने को लेकर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की ओर से किए गए बहिर्गमन के बीच प्रजापति इस पद के लिए चुने गए थे. सदन में हंगामे के कारण 2 बार कार्यवाही भी बाधित हुई थी और तीसरी बार कार्यवाही शुरू होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सदन में जमकर नारेबाजी की थी.
रवीश पाल सिंह