कमलनाथ का छलका दर्द- कांग्रेस महल में नहीं, महल कांग्रेस में आए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया है, इसी के साथ 15 महीने पुरानी सरकार गिर गई है. कमलनाथ ने प्रेस कॉफ्रेंस करके ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और कहा कि हम चाहते थे कि कांग्रेस महल में नहीं बल्कि महल कांग्रेस में आए.

Advertisement
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया इस्तीफा मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया इस्तीफा

अशोक सिंघल

  • भोपाल,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

  • कमलनाथ ने इस्तीफा देने का किया ऐलान
  • कमलनाथ ने सिंधिया पर जमकर निशाना साधा

मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ मीडिया के सामने आए. उन्होंने अपने 15 महीने के कामकाज का जिक्र किया और अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. इस दौरान उनका दर्द छलका और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर कहा कि हम चाहते थे कि कांग्रेस महल में नहीं बल्कि महल कांग्रेस में आएं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

Advertisement

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने 22 विधायकों को बंधक बनाया और ये पूरा देश बोल रहा है. करोड़ों रुपये खर्च कर खेल खेला गया. उन्होंने कहा कि एक महाराज और उनके 22 साथियों के साथ मिलकर साजिश रची गई. सच्चाई थोड़ी समय में सामने आएगी. हमने तीन बार विधानसभा में अपनी बहुमत साबित की. बीजेपी की ओर से जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जा रही है, जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: CM पद से इस्तीफा देंगे कमलनाथ, बोले- BJP याद रखे कल भी आएगा

कमलनाथ ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तो बीजेपी के नेता कहते थे कि ये सरकार 15 दिन की सरकार है. पहले दिन से बीजेपी ने हमारे खिलाफ षडयंत्र शुरू किया. बीजेपी को 15 साल मिले थे. आज तक मुझे केवल 15 महीने मिले. ढाई महीने लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में गुजरे. इन 15 महीनों मे राज्य का हर नागरिक गवाह है कि मैंने राज्य के लिए जन हितैषी कार्य किया. लेकिन बीजेपी को ये काम रास नहीं आए और उसने हमारे खिलाफ निरंतर काम किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बागी विधायकों पर बोले स्पीकर- दुखी मन से स्वीकार किया इस्तीफा, कोई रास्ता नहीं था

कमलनाथ ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि हमने आम लोगों के लिए काम किया, लेकिन ये बीजेपी को रास नहीं आया. उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को कौन ले गया. किसने पैसा दिया, कौन ले गया. आज के बाद कल भी आता है और कल के बाद परसों भी आता है और परसों भी आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement