संकट में सरकार: कमलनाथ के फोकस पर बागियों का परिवार, दिग्विजय-केपी सिंह सक्रिय

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और विधायक केपी सिंह बेंगलुरु पहुंच गए हैं और बागी विधायकों से मुलाकात करना चाहते हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में बागी विधायकों के परिवार वालों के जरिए भी सरकार बचाने की कोशिश में खुद सीएम कमलनाथ लगे हुए हैं.

Advertisement
सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

  • कमलनाथ सरकार को बचाने में जुटे दिग्विजय सिंह
  • MLA परिवारों के जरिए सरकार बचाने की कोशिश

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिग्विजय सिंह के साथ विधायक केपी सिंह कांग्रेस के 16 बागी विधायकों की घर वापसी के लिए बेंगलुरू पहुंच गए हैं और पूरा जोर लगाए हुए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश में रह कर बागी विधायकों के परिवार के जरिए अपनी सरकार को बचाने की कवायद तेज कर दी है. सीएम कमलनाथ ने खुद कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो खुद वो बागी विधायकों को मनाने के लिए बेंगलुरू जाएंगे.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और शिवपुरी जिले के पिछोर विधायक केपी सिंह बुधवार सुबह कांग्रेस 16 बागी विधायकों को मनाने के लिए बेंगलुरु पहुंचे, लेकिन उन्हें यहां पुलिस ने रोक लिया. जिसके बाद दिग्विजय सिंह, डीके शिवकुमार समेत अन्य कांग्रेस नेता वहां पर ही धरने पर बैठ गए. बाद में दिग्विजय को हिरासत में भी ले लिया गया, जिसके बाद भूख हड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बागियों से मिलने बेंगलुरू पहुंचे दिग्विजय हिरासत में, रिजॉर्ट के बाहर पुलिस का पहरा

दिग्विजय और केपी सिंह के बेंगलुरू पहुंचने से सत्ता पर काबिज होने की आस लगाए बैठी बीजेपी में हलचल पैदा हो गई है. कांग्रेस के ये दोनों नेता काफी दिग्गज माने जाते हैं. कांग्रेस मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो केपी सिंह पिछले 25 साल से पिछोर विधानसभा सीट से विधायक बन रहे हैं. केपी सिंह के सिंधिया परिवार से अच्छे रिश्ते हैं तो दिग्विजय सिंह के भी वे करीबी हैं. कमलनाथ सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने के बाद भी बागवत की राह को नहीं चुना और केपी सिंह सरकार को बचाने के काम में जुटे हैं. वो कहते हैं कि सरकार बचाने के लिए अपना पूरा प्रयास करूंगा.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह राज्यसभा के उम्मीदवार हैं और 26 मार्च को मतदान होना है. मेरे विधायकों को यहां पर बंदी बनाकर रखा हुआ है. वो मुझसे बात करना चाहते हैं, लेकिन उनका फोन ही बंद कर दिया गया है. पुलिस मुझे विधायकों से मुलाकात नहीं करने दे रही है, ये विधायकों की सुरक्षा के लिए खतरा है. दिग्विजय ने कहा कि विधायक निजी नागरिक नहीं हैं. वो लाखों जनता और वोटरों के प्रतिनिधि हैं. विधायक को अगर कोई संकट है तो संवैधानिक व्यवस्था है, वे स्पीकर से मिलें, सदन पटल पर बोलें या फिर पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधि के सामने अपनी बात रखें. इसके अलावा अन्य कोई भी तरीका लोकतंत्र का अपहरण है.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय की हिरासत पर कमलनाथ बोले- लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही BJP

दिग्विजय सिंह और केपी सिंह बेंगलुरु में सरकार बचाने की कवायद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में भी बागियों को उनके परिवार के जरिए साधने में कमलनाथ सरकार जुटी है. कमलनाथ सरकार मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर और जीतू पटवारी को बागियों के परिवार के लोगों से संपर्क बनाकर सरकार बचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कांग्रेस के ये दोनों नेता बागियों के परिवार के लोगों से बात करके उन्हें कांग्रेस के साथ रहने के फायदे समझा रहे हैं.

Advertisement

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी के भाई ने सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की. इस याचिका के तहत विधायक मनोज चौधरी के भाई बलराम चौधरी ने अपने भाई को अवैध तरीके से बेंगलुरु में रखने का आरोप लगाया है. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह इस मामले में दखल दे. इससे पहले विधायक मनोज चौधरी के पिता ने इसी तरह का आरोप लगाया था और वो जीतू पटवारी के साथ अपने बेटे को मनाने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे. हालांकि, बेंगलुरु पुलिस ने उन्हें मनोज चौधरी से मिलने नहीं दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement