दिग्विजय की हिरासत पर कमलनाथ बोले- लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही BJP

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेंगलुरु में हिरासत में लिए जाने के खिलाफ कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने अपील की है कि कांग्रेस नेताओं को तुरंत रिहा करना चाहिए.

Advertisement
कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

  • दिग्विजय सिंह को हिरासत में लिए जाने पर भड़के कमलनाथ
  • ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर लगाया तानाशाही का आरोप
  • बेंगलुरु में रिजॉर्ट के बाहर हिरासत में लिए गए थे दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश का सियासी संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, डीके शिवकुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जा रही है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने लिखा, ‘बेंगलुरु में भाजपा द्वारा बंधक बनाये गये कांग्रेस विधायकों से मिलने गये कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह व कांग्रेस के मंत्रियों, विधायकों को मिलने से रोकना, उनसे अभद्र व्यवहार करना, उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लेना पूरी तरह से तानाशाही व हिटलर शाही है.’

भाजपा पर बरसे कमलनाथ

मुख्यमंत्री ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर कर रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही है. कमलनाथ ने सवाल किया कि आखिर विधायकों से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा है? बीजेपी किस बात से डर रही है? बीजेपी प्रदेश में एक गंदा खेल खेल रही है.

बुधवार सुबह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बेंगलुरु में रुके हुए 16 कांग्रेसी विधायकों से मिलने पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही वो रिजॉर्ट पहुंचे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. कमलनाथ ने इसी मसले पर आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक मूल्यों व अधिकारों का दमन किया जा रहा है. कमलनाथ ने अपील की कि हमारे नेताओं को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.

Advertisement

कमलनाथ सरकार का क्या होगा? बेंगलुरु में जारी MP का सियासी नाटक, SC में सिंघवी रखेंगे स्पीकर का पक्ष

दिग्विजय ने बीजेपी सरकार को घेरा

हिरासत में लिए जाने पर दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि वह राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं और अपने विधायकों से मिलना चाहते हैं. दिग्विजय ने दावा किया कि अगर वह विधायकों से बात करेंगे, तो विधायक उनके साथ आने को तैयार रहेंगे.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साथ-साथ डीके शिवकुमार समेत दर्जनों नेताओं को हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस से बगावत करने वाले 16 विधायक बेंगलुरु के एक रिजॉर्ट में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement