जिस तरह फुटबॉल के खेल में विपक्षी खेमे के एक-एक खिलाड़ी को मार्क किया जाता है, उसी तरह कांग्रेस मध्य प्रदेश की सभी सीटों के लिए चुनावी रणनीति अपनाएगी.
मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया ने बताया, ‘मध्य प्रदेश में पार्टी ‘सीट टु सीट’ मार्किंग के हिसाब से चलेगी. उम्मीदवारों को चुनना, उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, उम्मीदवार के चुनावी अभियान की रणनीति सब कुछ ‘सीट’ की खास जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा.’
कांग्रेस के विभिन्न विभाग और फ्रंटल संगठन ‘सीट’ आधारित रिसर्च सामग्री जुटा रहे हैं. वहां से संबंधित मुद्दों को उठाने, डोर-टु-डोर ‘प्रचार-प्रसार’ योजना और महिलाओं-युवाओं तक अधिक से अधिक पहुंचने के लिए काम किया जा रहा है.
पार्टी ने पूरे अभियान को मोटे तौर पर चार स्तरों पर बांटा है. खास मध्य प्रदेश को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अभियान के अलावा प्रदेश स्तर के नेताओं के अभियानों का भी पूरा खाका तैयार किया गया है. इन नेताओं में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और कैम्पेन कमेटी के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं.
जनसभाओं के अलावा नारों और इश्तेहारों के अभियान को भी हर उम्मीदवार के हिसाब से चलाया जाएगा. स्थानीय नेताओं की ओर से अधिक से अधिक नुक्कड़ सभाएं करने पर जोर दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर समर्थन जुटाने के लिए भी पूरा ध्यान दिया जाएगा.
दीपक बावरिया ने कहा, ‘हमारा कैम्पेन पूरी तरह सकारात्मक रहेगा. हम बताएंगे कि हम राज्य के विकास के लिए क्या करना चाहते हैं. हमारे उठाए सवालों का बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान जवाब नहीं दे सकते.’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दो दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर के दर्शन के अलावा सतना और रीवा में उनका संकल्प यात्रा निकालने का भी कार्यक्रम है. जल्द चुनाव वाले राज्य में राहुल गांधी का बीते 10 दिन में ये दूसरा दौरा है.
मोनिका गुप्ता / खुशदीप सहगल / सुप्रिया भारद्वाज