कड़कनाथ मुर्गे को लेकर छिड़ी जंग में मध्यप्रदेश जीता, छत्तीसगढ़ का दावा खारिज

कड़कनाथ मुर्गे के GI टैग को लेकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच छिड़ी जंग पर फैसला आ गया है. इसमें मध्य प्रदेश की जीत हुई है. इस विवाद पर निर्णय देते हुए चेन्नई के भौगोलिक संकेतक पंजीयन कार्यालय ने कड़कनाथ मुर्गे का GI टैग मध्य प्रदेश को दिया है. अब छत्तीसगढ़ कड़कनाथ मुर्गे पर अपना दावा नहीं ठोंक पाएगा.

Advertisement
कड़कनाथ मुर्गा कड़कनाथ मुर्गा

राम कृष्ण / सुनील नामदेव

  • चेन्नई,
  • 29 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच कुछ दिन पहले रसगुल्ले को लेकर लड़ाई छिड़ी थी, जिसमें फैसला पश्चिम बंगाल के हक में हुआ. इसी तरह कड़कनाथ मुर्गे के GI टैग को लेकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच छिड़ी जंग पर फैसला आ गया है. इसमें मध्य प्रदेश की जीत हुई है. इस विवाद पर निर्णय देते हुए चेन्नई के भौगोलिक संकेतक पंजीयन कार्यालय ने कड़कनाथ मुर्गे का GI टैग मध्य प्रदेश को दिया है. अब छत्तीसगढ़ कड़कनाथ मुर्गे पर अपना दावा नहीं ठोक पाएगा.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के बस्तर में खासतौर से पाए जाने वाले जिस काले पंख वाले कड़कनाथ मुर्गे को लेकर न सिर्फ बस्तर के लोग, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ के लोग इतराते थे, उस पर अब छत्तीसगढ़ का दावा नहीं रहेगा. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच लंबे समय से यह विवाद चल रहा था कि आखिर यह कड़कनाथ मुर्गा मूल रूप से किसका यानी किस राज्य का है? इस पर चेन्नई के भौगोलिक संकेतक पंजीयन कार्यालय ने अपना फैसला सुनाते हुए कड़कनाथ मुर्गे का GI टैग मध्य प्रदेश को दे दिया है.

कड़कनाथ के GI टैग को लेकर दोनों ही राज्यों ने अपना-अपना दावा चेन्नई स्थित भौगोलिक संकेतक पंजीयन कार्यालय के समक्ष पेश किया. मध्यप्रदेश का दावा था कि GI टैग पर उसका अधिकार है, क्योंकि इस प्रजाति का मुख्य स्रोत उनके राज्य का झाबुआ जिला है. वहीं, छत्तीसगढ़ का दावा था कि यह ब्रीड झाबुआ से ज्यादा दंतेवाड़ा में पाई जाती है. यहां उसका सरंक्षण और प्राकृतिक प्रजनन सदियों से होता आया है. इस पर भौगोलिक संकेतक पंजीयन कार्यालय ने मामले की जांच की और पाया कि इस प्रजाति का मुख्य स्रोत मध्यप्रदेश का झाबुआ जिला ही है.

Advertisement

कड़कनाथ मुर्गे की खासियत यह है कि इसके मांस में आयरन और प्रोटीन अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जबकि कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अन्य प्रजाति के मुर्गों से काफी कम पाई जाती है. इसके अलावा यह अन्य प्रजातियों के मुर्गों के मुकाबले अधिक कीमत पर बिकता है. इस मुर्गे के खून का रंग भी सामान्यतः काले रंग का होता है, जबकि आम मुर्गे के खून का रंग लाल पाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement