मध्य प्रदेश: जब शहर में मंडराने लगीं करोड़ों टिड्डियां, परेशान हुए लोग

करोड़ों की संख्या में टिड्डियां रोशनपुरा, न्यू मार्केट, मालवीय नगर, बिड़ला मन्दिर, विधानसभा, मंत्रालय, एमपी नगर, अन्ना नगर और भेल होते हुए शहर से बाहर की ओर चली गईं. इस दौरान सड़क पर गाड़ियां रोक लोग करोड़ों की संख्या में उड़ रही इन टिड्डियों को देखते रहे.

Advertisement
भोपाल में मंडराने लगीं टिड्डियां भोपाल में मंडराने लगीं टिड्डियां

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 17 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

  • टिड्डियां कई महत्वपूर्ण इमारतों के ऊपर करीब 20 मिनट तक मंडराती रहीं
  • सड़क पर गाड़ियां रोक लोग करोड़ों की संख्या में उड़ रही इन टिड्डियों देखते रहे
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के आसमान पर मंगलवार को एक बार फिर टिड्डियों ने कब्जा कर लिया है. हालांकि इस दौरान किसी नुकसान की खबर नहीं है. दरअसल, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास भोपाल का आसमान करोड़ों की संख्या में उड़ रही टिड्डियों से पट गया. इस बार टिड्डियां बीच शहर तक पहुंच गईं और कई महत्वपूर्ण इमारतों के ऊपर करीब 20 मिनट तक मंडराती रहीं.

करोड़ों की संख्या में टिड्डियां रोशनपुरा, न्यू मार्केट, मालवीय नगर, बिड़ला मन्दिर, विधानसभा, मंत्रालय, एमपी नगर, अन्ना नगर और भेल होते हुए शहर से बाहर की ओर चली गईं. इस दौरान सड़क पर गाड़ियां रोक लोग करोड़ों की संख्या में उड़ रही इन टिड्डियों को देखते रहे. इस दौरान कई लोग इसका वीडियो भी बनाते नजर आए.

Advertisement

मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

20 मिनट की मशक्कत के बाद यहां से टिड्डियां चली गईं

लाखों की संख्या में टिड्डियां मंत्रालय के सामने बने पार्क की घास और पेड़ों पर जाकर बैठ गईं. इनको भगाने के लिए आसपास के लोग जहां थाली लेकर पार्क में भाग रहे थे तो वहीं पार्क के चारों ओर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सायरन बजा रही थीं. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद यहां से टिड्डियां चली गईं.

चीन विवाद पर कांग्रेस ने पूछे ये सवाल, कहा- क्यों चुप्पी साधे है सरकार

बता दें कि 48 घंटे में दूसरी बार इस तरह से टिड्डियां शहर में दाखिल हुई हैं. इससे पहले रविवार शाम को अचानक से टिड्डियां भोपाल के बाहरी इलाकों से होती हुईं कोलार और दानिश कुंज जैसे पॉश इलाकों तक पहुंच गई थीं. हालांकि टिड्डियों की वजह से भोपाल शहर में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement