आमला विधानसभा सीट बैतूल जिले में आती है. यहां की कुल जनसंख्या 3 लाख 45 हजार 721 है. यहां कुल 2 लाख 11 हजार 777 मतदाता हैं. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के चैतराम मानेकर यहां के विधायक हैं.
2013 के चुनाव में चैतराम ने कांग्रेस की सुनीता बेले को 39 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. चैतराम को जहां 77939 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस की सुनीता बेले को 38337 वोट मिले थे. 2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार भी बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. चैतराम मानेकर ने कांग्रेस के किशोर बर्दे को हराया था. चैतराम को 51858 वोट मिले थे तो वहीं किशोर को 21312 वोट मिले थे. दोनो के बीत हार-जीत का अंतर 30 हजार से ज्यादा वोटों का था.
इस बार होने वाले चुनाव के लिए टिकट के लिए बीजेपी और कांग्रेस की नेता जुगाड़ में लगे हैं. बीजेपी की ओर से वर्तमान विधायक चैतराम मानेकर टिकट के दावेदार हैं. इसके अलावा अशोक नागले भी टिकट की रेस में आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक सुनीता बेले टिकट की प्रबल दावेदार हैं. मनोज मालवे भी टिकट की रेस में आगे चल रहे हैं. इस क्षेत्र में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. रोजगार के लिए लोग दूसरे शहरों में जाने के लिए मजबूर हैं.
2013 के चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.
देवांग दुबे गौतम