मध्य प्रदेश के मंदसौर में बिहार के एक युवक ने लॉकडाउन में घर नहीं पहुंच पाने की वजह से आत्महत्या कर ली. युवक मंदसौर के मल्हारगढ़ में रहता था और लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्य बिहार जाना चाहता था.
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो दरवाजा तोड़कर फंदे से लटके युवक के शव को नीचे उतारा. मृतक के साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि वो अपने घर जाने के लिए परेशान था. घर पर परिजनों से बात करने के दौरान वो अक्सर रोता था.
मृतक इरशाद के साथ रहने वाले लोगों के मुताबिक युवक ने बिहार जाने के लिए कई बार ई-पास बनावाने की भी कोशिश की लेकिन उसका पास नहीं बन पाया. लोगों के मुताबिक खाने-पीने की कोई समस्या नहीं थी लेकिन वो अपने घर मुजफ्फरपुर लौटना चाहता था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्लांट में उसके साथ काम करने वाले लोगों का कहना है कि इरशाद 17 मई को लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहा था. उसके साथियों ने बताया कि वह अक्सर घर पर अपने बच्चों और पिता से बात करने के बाद रोता था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
हालांकि उसके आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने यह भी बताया कि लगभग 2 महीने पहले इरशाद के दोस्त की जेसीबी मशीन चलाने के दौरान हादसे में मौत हो गई थी. दोस्त की मौत के बाद वो तनाव में था और जल्द से जल्द अपने घर पहुंच जाना चाहता था.
aajtak.in