एमपी: पूर्व वित्त मंत्री राघवजी पर आरोप तय, 12 को अगली सुनवाई

नौकर से अप्राकृतिक सेक्स करने के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी पर सोमवार को भोपाल कोर्ट ने आरोप तय कर दिए गए. राघवजी पर धारा 377 और 506 के तहत मामला चलाने के आदेश दिए गए हैं. मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को तय की गई है.

Advertisement
राघवजी राघवजी

केशव कुमार / रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

नौकर से अप्राकृतिक सेक्स करने के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी पर सोमवार को भोपाल कोर्ट ने आरोप तय कर दिए गए. राघवजी पर धारा 377 और 506 के तहत मामला चलाने के आदेश दिए गए हैं. मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को तय की गई है.

क्या था मामला
राघवजी ने 2013 में अपने सरकारी आवास में रहने वाले युवक के साथ अप्राकृतिक सेक्स किया था. इस घटना की सीडी सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था. सीडी सामने आने के बाद राघवजी को इस्तीफा देना पड़ा था.

Advertisement

मामले के उजागर होने के बाद राघवजी के साथ शिवराज सरकार की भी खूब किरकिरी हुई थी. यहां तक कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कार्रवाई में देरी को लेकर उंगलियां उठी थी. बाद में शिवराज ने उनसे इस्तीफा लेकर विवाद से किनारा कर लिया था. राघवजी ने गिरफ्तारी से भी बचने की खूब जुगत लगाई, लेकिन कानून के सामने आखिरकार राघवजी को झुकना पड़ा था और भोपाल के कोहेफिजा से उनकी गिरफ्तारी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement