'राघवजी' के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR

भोपाल के शाहपुरा थाने में पुलिस ने कांग्रेस के महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ शब्दों के जरिये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराएं भी लगायी है.

Advertisement
दिग्विजय सिंह दिग्विजय सिंह

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 21 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

भोपाल के शाहपुरा थाने में पुलिस ने कांग्रेस के महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ शब्दों के जरिये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराएं भी लगायी हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता संगीत वर्मा ने पूर्व वित्त मंत्री राघवजी की गिरफ्तारी के बाद किये गये ट्वीट को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ शाहपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

भोपाल के एसपी, अंशुमन सिंह ने आजतक को बताया कि आवेदन पत्र के उपरान्त प्रथम दृष्टया दिग्विजय सिंह के खिलाफ IPC की धारा 295ए तथा, आईटी एक्ट की धारा 66ए, 67 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि दिग्विजय ने ट्वीट किया था, 'बच्चा बच्चा राम का राघव जी के काम का.' संगीत वर्मा ने अपनी शिकायत में कहा कि सिंह द्वारा जानबूझकर एक समुदाय की भावनाओं को आहत किया जाता है.

पुलिस ने कहा कि एफआईआर होने के बाद जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जो धाराएं लगायी हैं वो गैर जमानती हैं.

इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी कानून का यूज या मिस यूज नहीं करती, कानून अपना काम कर रहा है. कानून के मुताबिक ही कार्रवाई होगी.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement