MP: दमोह की अनाज मंडी में व्यापारियों ने किसान को पीटा, कम कीमत पर उठाई थी आवाज

दमोह के पथरिया में कृषि उपज मंडी में एक किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पिटाई कम कीमत पर आवाज उठाने पर की गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, अभी तक किसान ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Advertisement
कम कीमत के खिलाफ आवाज उठाने पर किसान को पीटा. (प्रतीकात्मक तस्वीर) कम कीमत के खिलाफ आवाज उठाने पर किसान को पीटा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शांतनु भारत

  • दमोह,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • दमोह के पथरिया इलाके की घटना
  • घटना का वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के दमोह में किसान की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसान ने कम कीमत पर आवाज उठाई थी, इससे गुस्से में आकर मंडी व्यापारियों ने किसान की पिटाई शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी तक पीड़ित किसान की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Advertisement

घटना दमोह के पथरिया की बताई जा रही है. यहां व्यापारियों ने एक किसान को कृषि उपज मंडी में जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि किसान मंडी में अपनी फसल बेचने आया था, लेकिन जिस व्यापारी को उसने अपनी फसल बेची थी, उसकी कीमत कम मिलने से वो अंसतुष्ट था. 

ये भी पढ़ें-- किसान आंदोलन में शामिल लोगों ने एक शख्स को जलाया जिंदा, शराब पीने के बाद हुआ था विवाद

कम कीमत को लेकर किसान और व्यापारी के बीच कहासुनी हो गई और इसी कहासुनी के बीच व्यापारी का गुस्सा फूट पड़ा और उसने किसान की पिटाई कर दी. इसके बाद मंडी के तीन व्यापारियों ने किसान को मंडी परिसर में ही दबोचा और सरेआम किसान को जमीन पर लेटाकर उसके साथ मारपीट की. व्यापारी यहीं नहीं रुके और उन्होंने किसान के मुंह पर लात-घूंसे भी मारे. 

Advertisement

किसान की मारपीट का ये वीडियो मौके पर मौजूद एक किसान ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. जिले के एसपी डीआर तेनिवार ने बताया कि ये मामला संज्ञान में आया है और उन्हें पथरिया थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने को कहा है. हालांकि, इस मामले में अभी तक किसान की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement