चार साल की बच्ची के दिल का छेद बंद करते समय अंदर चला गया डिवाइस, डॉक्टरों ने नहीं हारी हिम्मत और फिर...

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डॉक्टरों ने एक जटिल प्रकिया के जरिए बच्ची के दिल के अंदर चली गई डिवाइस को निकाला. ऑपरेशन के बाद बच्ची की हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. वह अब स्वस्थ्य है.

Advertisement
हार्ट में फंसी डिवाइस को डॉक्टरों ने निकाला हार्ट में फंसी डिवाइस को डॉक्टरों ने निकाला

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • भोपाल में डॉक्टरों ने किया जटिल हार्ट ऑपरेशन
  • दिल का बंद किया छेद, बाहर निकाला डिवाइस

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डॉक्टरों ने कमाल दिया. उन्होंने एक बेहद जटिल हार्ट ऑपरेशन कर चार साल की बच्ची को बचाया. डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के दिल में फंसी एक डिवाइस को निकाला. यह डिवाइस दिल के छेद को बंद करनी वाली थी जोकि बच्ची के हार्ट ऑपरेशन के दौरान अंदर रह गई थी. जिसे सफलापूर्वक निकालने के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली. 

Advertisement

...फिर भी डॉक्टर्स ने नहीं हारी हिम्मत

दरअसल, भोपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्ची को भर्ती किया गया था. बच्ची के दिल में छेद था, जिसे बंद करने के लिए उसका ऑपेरशन किया गया लेकिन इसी दौरान दिल के छेद को बंद करने वाला डिवाइस अंदर चला गया. इस स्थित को देख डॉक्टर चिंतित हो गए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फिर बच्ची का ऑपरेशन किया.  

अब डॉक्टरों के सामने दोहरी चुनौती थी क्योंकि पहले ही बच्ची की उम्र बहुत कम होने की वजह से उसकी ओपन हार्ट सर्जरी नहीं करने का फैसला किया गया था लेकिन अब डिवाइस अंदर चले जाने के बाद उसे निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण था. 

करीब डढ़े धंटे तक चला ऑपरेशन

इसके बाद डॉक्टरों ने तय किया कि बच्ची के दिल मे एक तार डाला जाएगा जिसके जरिए डिवाइस निकाला जाएगा. करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन में डॉक्टरों ने चिमटीनुमा तार की मदद से ना केवल डिवाइस को निकाला बल्कि बच्ची के दिल मे जो छेद था उसे भी बंद कर दिया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बच्ची को कड़ी निगरानी में रखा. करीब 48 घंटों तक निगरानी में रखने के बाद डॉक्टर्स ने बच्ची को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी और वह स्वस्थ है. उधर, बच्ची के परिजनों ने बेटी के सफल ऑपरेशन पर सुकून की सांस ली है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement