भोपाल में 'बेघर' हुए दिग्विजय सिंह, खाली किया सरकारी बंगला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि वो दिग्विजय सिंह से कहेंगे कि बंगले के लिए आवेदन दें. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रविवार को आखिरकार दिग्विजय सिंह ने बंगला खाली कर दिया.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

रवीश पाल सिंह / दीपक कुमार

  • भोपाल,
  • 12 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. भोपाल के श्यामला हिल्स से रविवार को 3 ट्रक में भरकर सामान शिफ्ट कर दिया गया.

बता दें कि इससे पहले हाइकोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराने का आदेश दिया था जिसके बाद सरकार ने भी आदेश जारी कर पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी बंगले का आवंटन निरस्त कर दिया था. हालांकि बाद में नए आदेश जारी कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनके बंगले फिर से दे दिए गए और असल खेल भी इसी में हुआ.  

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला दोबारा अलॉट करते समय शिवराज सरकार ने बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों का ध्यान तो रखा लेकिन कांग्रेस सरकार में सीएम रहे दिग्विजय सिंह को किनारे कर दिया.

पिछले महीने जब शिवराज सरकार ने जिन पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगले फिर से अलॉट किये उनमें बीजेपी की उमा भारती, बाबूलाल गौर और कैलाश जोशी के नाम तो थे लेकिन 10 साल तक एमपी के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के दिग्विजय सिंह का नाम नहीं था. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर पहले भी शिवराज सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था.

19 जुलाई को आया था हाईकोर्ट का आदेश

19 जुलाई को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर फैसला सुनाते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को निशुल्क आजीवन सरकारी आवास की सुविधा के प्रावधान को अवैधानिक करार देते हुए एक महीने में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.

Advertisement

कोर्ट के इस फैसले के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने चार पूर्व मुख्यमंत्रियों जिनमें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं, के बंगलों का आवंटन निरस्त कर दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद शिवराज सरकार ने दिग्विजय सिंह समेत चारों पूर्व मुख्यमंत्रियों से वाजिब वजह के साथ बंगले फिर से आवंटित करने की अपील का आह्वान किया था. जिसके बाद बीजेपी के तीनों नेताओं ने बंगले अलॉट करने की मांग की, जबकि दिग्विजय सिंह ने ऐसा नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement