अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वालीं भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने अजान को लेकर बयान दिया है. एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अजान की आवाज बहुत तेज आती है, जिससे नींद हराम हो जाती है. कुछ मरीज भी होते हैं जिनका बीपी बढ़ जाता है.
भोपाल के बैरसिया में एक कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने ये बयान दिया. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'बहुत जोर-जोर से आवाज आती है. सुबह साढ़े 5 बजे से और वो आवाज लगातार चलती रहती है. सबकी नींद हराम हो जाती है. कुछ मरीज भी होते हैं, उनका बीपी बढ़ जाता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'साधु संन्यासी भी जो होते हैं उनकी ध्यान-साधना का समय भी 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त से ही शुरू होता है. हमारी प्रथम आरती का समय भी सुबह 4 बजे से होता है. लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है इस बात की कि जबरदस्ती के माइक हमारे कानों में घुसते हैं और जब हम माइक लगा लेते हैं तो विधर्मियों को पीड़ा होती है. कहते हैं कि हम किसी और इबादत का कोई शब्द नहीं सुन सकते क्योंकि ये हमारे धर्म में हमारे इस्लाम में ठीक नहीं माना जाता और हमारे इस्लाम में ये जायज नहीं है.'
ये भी पढ़ें-- प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- गौमूत्र पीने से लंग में नहीं होता इंफेक्शन, मैं पीती हूं इसलिए कोरोना नहीं हुआ
कुछ दिन पहले पेट्रोल-डीजल पर दिया था बयान
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ महीनों पहले पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कहा था कि ये सिर्फ फोकट का प्रोपेगैंडा है. उन्होंने कहा था कि 'जो लोग बोलते हैं कि पेट्रोल महंगा, डीज़ल महंगा है, यह महंगाई कुछ और नहीं है यह कांग्रेसियों की मानसिकता है और फोकट का प्रोपेगेंडा है.'
रवीश पाल सिंह