पंखे से लटककर अब क‍िसी की नहीं जाएगी जान, एंटी सुसाइड फैन को म‍िला पेटेंट

सुसाइड करने वाले लोग ज्यादातर घर में लटके सील‍िंग फैन का उपयोग करते हैं लेक‍िन अब एक ऐसे पंखे का इजाद हुआ है जिस पर लटकने से क‍िसी की मौत नहीं होगी. जबलपुर के एक डॉक्टर ने 6 साल पहले एंटी सुसाइड फैन बनाया था, ज‍िसे अब भारत सरकार के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एक्ट के तहत पेटेंट मिल गया है.

Advertisement
एंटी सुसाइड फैन का डेमो एंटी सुसाइड फैन का डेमो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

  • पंखे से लटककर अब नहीं जाएगी क‍िसी की जान, एंटी सुसाइड फैन को म‍िली मान्यता
  • एंटी सुसाइड फैन को भारत सरकार के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एक्ट के तहत म‍िला पेटेंट

जब इंसान को ऐसा लगता है कि उसके लिए सारे दरवाजे बंद हो गए हैं तो वह अपने लिए मौत का दरवाजा खोल लेता है लेकिन अगर आत्महत्या करने के दौरान शख्स को चंद पलों के लिए रोक लिया जाए तो वह खुदकुशी नहीं कर पाता. इसीलिए जबलपुर के एक डॉक्टर ने ऐसा पंखा बनाया है जिस पर लटक कर खुदकुशी करने की कोशिश करने पर मौत नहीं होगी.

Advertisement

खुदकुशी करने के लिए लोगों को सबसे आसान तरीका लगता है सीलिंग फैन से लटककर जान देना, लेकिन अब ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा. जबलपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ और मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर. एस. शर्मा ने एक ऐसे यंत्र का आविष्कार किया है जिसे पंखे में लगाने से पंखे से लटकने वाले शख्स की मौत नहीं हो पाएगी.

फांसी पर झूलते ही पंखा नीचे आ जाएगा

डॉ. आर.एस. शर्मा के यंत्र को भारत सरकार के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एक्ट के तहत पेटेंट मिल गया है. एम्स नई दिल्ली से प्रदेश के पहले डीएम ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. शर्मा ने करीब 6 साल पहले इस यंत्र को डिजाइन किया था जिसमें ऐसे फीचर मौजूद हैं कि सीलिंग फैन के सहारे फांसी पर झूलते ही पंखा नीचे आ जाएगा और फांसी लगाने वाले शख्स के पैर जमीन पर आ जाएंगे. इससे असमय मौत को टाला जा सकेगा.

Advertisement

आत्महत्या के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं

पिछले कुछ सालों में आत्महत्या के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. जबलपुर जिले की बात करें तो रोजाना औसत 2 लोग आत्महत्या कर रहे हैं. आत्महत्या का सबसे प्रचलित तरीका फांसी है. हॉस्टल, घर, होटल के कमरे, खेतों में या फिर कहीं भी फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं. अब ऐसे में डॉक्टर शर्मा का आविष्कार आने वाले समय में कई लोगों को मौत के मुंह से बाहर ला सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement