मध्य प्रदेश के सतना में मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतरे

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सतना सीमेंट वर्क्स की सायडिंग लाइन के पास हुआ. हादसे की वजह से करीब 150 मीटर पटरी उखड़ गई. इसके साथ ही झटके से मेन लाइन के स्लीपर भी उखड़ गए.

Advertisement
ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है

रणविजय सिंह

  • सतना,
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

मध्य प्रदेश के सतना में शुक्रवार को मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसकी वजह से रेलवे यातायात प्रभावित हो गया. जानकारी के मुताबिक, मुंबई-हावड़ा लाइन और सतना-रीवा लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया. फिलहाल रेलवे के अध‍िकारी मौके पर मौजूद हैं और ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है.  

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सतना सीमेंट वर्क्स की सायडिंग लाइन के पास हुआ. हादसे की वजह से करीब 150 मीटर पटरी उखड़ गई. इसके साथ ही झटके से मेन लाइन के स्लीपर भी उखड़ गए. जिसकी वजह से इस लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया. इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Advertisement

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे के अध‍िकारी पहुंचे और पटरियों को ठीक कराने में जुट गए. हालांकि, पटरियों को ज्यादा नुकसान हुआ है इसलिए इस रूट पर रेल यातायात के फिर से चालू होने में वक्त लग सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement