सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में जीत दिलाने के बाद झारखंड क्रिकेट टीम को रांची में बहुत ही उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया. उनकी जीत का जश्न गाजे-बाजे और फूल मालाओं से मनाया गया. खिलाड़ियों के जोश और फैंस की उमंग को देखकर माहौल बेहद खुशनुमा था. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन भी शामिल हुए और उन्होंने अपने डांस मूव्स से इस खुशी को दुगना कर दिया.