झारखंड के 22 जिलों के 224 प्रखंड को 2022 में सूखाग्रस्त घोषित किया गया था. एक बार फिर रांची समेत राज्य भर के लोगो की जीवन में जल ही संघर्ष का विषय बन गया है. पानी की किल्लत से लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं, पलायन कर रहे हैं और 3से 4 दिनों तक तापमान 40 के पार रहते हुए भी बगैर नहाए रहने को मजबूर हैं.