मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने पूजा सिंघल के लिए कोर्ट से 6 दिनों की रिमांड की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड स्वीकार की है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीए सुमन कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की बात ED द्वारा कोर्ट में रखी गयी, जिसे स्वीकार करते हुए सुमन कुमार को होटवार जेल भेज दिया गया. वहीं पूजा सिंघल के वकील ने इस केस में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. कोर्ट में पूजा के वकील द्वारा मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की गई थी.