झारखंड के सिंहभूम जिले में जंगली इलाके में हुए IED विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब एक ग्रामीण ने गलती से जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को एक्टिव कर दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ग्रामीण की मौत की पुष्टि कर दी है. वहीं, शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक और आईईडी बरामद किया जिसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया है.
धमाके में एक की मौत
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्फोट गुरुवार को जाराइकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदीरी जंगल में हुआ था. इस दौरान मार्कंडा टोला के नवाडीह के रहने वाले 40 साल के सुनील सुरिन पत्ते इकट्ठा करने के लिए जंगल गए थे.
पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशुतोष शेखर ने बताया कि इस दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को उन्होंने गलती से एक्टिव कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
घटना के बाद ग्रामीणों ने सुरिन को घर लाकर उनका इलाज शुरू किया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने अगले दिन यानी शुक्रवार को पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
जंगल से विस्फोटक बरामद
वहीं, शुक्रवार को सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, कोबरा और जिला सशस्त्र पुलिस के जवानों ने लगातार चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुइया गांव के पास के जंगल से एक और आईईडी बरामद किया.
एसपी शेखर ने बताया कि यह आईईडी माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया था, लेकिन इसे बम निरोधक दस्ते द्वारा सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया.
aajtak.in