झारखंड: चोरी के शक में दो नाबालिगों को बांधकर रातभर खुले आसमान के नीचे रखा, पुलिस ने कराई रिहाई

रामगढ़ के जवाहर नगर में चोरी के संदेह में दो नाबालिगों को भीड़ ने पीटा और रातभर रस्सी से बांधकर खुले में छोड़ दिया. पुलिस ने मंगलवार सुबह उन्हें मुक्त कर बाल मित्र थाना में सुरक्षित रखा. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
दो नाबालिगों को बांधकर रातभर खुले में छोड़ दिया गया. दो नाबालिगों को बांधकर रातभर खुले में छोड़ दिया गया.

राजेश वर्मा

  • रामगढ़,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के जवाहर नगर में सोमवार देर शाम चोरी के संदेह में दो नाबालिग लड़कों को लोगों ने न केवल बुरी तरह पीटा, बल्कि उन्हें रस्सियों से बांधकर पूरी रात खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया. इस दौरान कई लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने बच्चों की मदद नहीं की.

Advertisement

मंगलवार सुबह मामले की सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नाबालिगों को मुक्त कराकर थाने ले आई. पुलिस के अनुसार, दोनों लड़कों की उम्र 13 से 14 साल के बीच है और वे पास के लक्ष्मी टॉकीज इलाके में रहते हैं. वे कबाड़ बीनने का काम करते हैं. केवल शक के आधार पर उनके साथ की गई बर्बरता ने न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रामगढ़-पतरातू हाईवे पर युवक की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव

स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों को मुहल्ले में घूमते देख कुछ लोगों ने उन्हें चोर समझ लिया और बिना किसी जांच के उनके साथ हिंसक व्यवहार किया. हाथ-पैर बांधकर बच्चों को पूरी रात खुले में छोड़ना न केवल अमानवीय कृत्य है बल्कि यह भी दर्शाता है कि कुछ लोग कानून को अपने हाथ में लेकर भीड़ तंत्र चला रहे हैं.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बताया कि दोनों बच्चों को बाल मित्र थाना में सुरक्षित रखा गया है और पूरे मामले की जांच जारी है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement