Jharkhand: 'भाभी जी घर पर हैं' के मास्टर जी को राज्य सरकार बनाएगी अपना मतदाता जागरूकता स्टेट आइकॉन

विजय सिंह जल्द ही झारखंड में मतदाता जागरूकता के लिए स्टेट आइकॉन के रूप में सहयोग करेंगे. इस अवसर पर एक्टर विजय सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे अपने गृह राज्य के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने और राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम आ सकेंगे. 

Advertisement
कलाकार विजय सिंह (Photo Aajtak). कलाकार विजय सिंह (Photo Aajtak).

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

प्रसिद्ध धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' में मास्टर जी की किरदार निभाने वाले कलाकार विजय सिंह को झारखंड सरकार राज्य के लिए मतदाता जागरूकता आइकन नियुक्त करने जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  रवि कुमार ने विजय सिंह ने मुलाकात की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड राज्य में निर्वाचन संबंधी जागरूकता के कार्यों के लिए विजय सिंह को स्टेट आइकन नियुक्त किया जाएगा. विजय सिंह झारखंड के ही रहने वाले हैं.

Advertisement

विजय सिंह जल्द ही झारखंड में मतदाता जागरूकता के लिए स्टेट आइकॉन के रूप में सहयोग करेंगे. इस अवसर पर एक्टर विजय सिंह ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे अपने गृह राज्य के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने और राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम आ सकेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव तक वे अपने आडियो-वीडियो संदेशों के माध्यम से लोगों को मतदाता पंजीकरण व मतदान हेतु जागरूक और प्रेरित करते रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement