दुमका में बर्बर कांड... कूड़ा डालने को लेकर झगड़ा, पड़ोसी ने तलवार से अलग कर दिया महिला का सिर

दुमका जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने मामूली विवाद के चलते तलवार से एक महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसके पति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Advertisement
पड़ोसी ने तलवार से अलग कर दिया महिला का सिर (सांकेतिक तस्वीर) पड़ोसी ने तलवार से अलग कर दिया महिला का सिर (सांकेतिक तस्वीर)

सत्यजीत कुमार

  • दुमका,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

झारखंड के दुमका जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने मामूली विवाद के चलते तलवार से एक महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसके पति को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को नगर थाना दुमका में पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

झगड़े के बीच पहुंचा महिला का पति

यह घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे दुमका शहर के कब्रिस्तान रोड इलाके के केवटपाड़ा में हुई. मिली जानकारी से मुताबिक पड़ोसी रागनी झा से विमला देवी का अक्सर नव निर्मित पिसीसी रोड पर पानी और कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद होता रहता था. बुधवार शाम विमला देवी की रागनी झा से रोड पर पानी फेंकने को लेकर बहस हो गई. उसी समय विमला के शिक्षक पति मनोज सिंह बाइक से घर की गली में पहुंचे तो देखा की पड़ोसी से पत्नी की बकझक हो रही है. वे बीच बचाव करने लगे. इस बीच आरोपी युवक फूलचंद साह अपने पिता लालचंद साह और दो भाइयों के साथ वहां पहुंचा और बुजुर्ग दम्पति से उलझ गए. 

आरोपी ने तलवार निकाली और काट दिया गला

ये विवाद इतना बढ़ गया कि उसने तलवार निकाल ली और महिला पर हमला कर दिया. एक ही वार में उसने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद उसने महिला के पति पर भी तलवार से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने खुद को नगर थाना दुमका में पुलिस के हवाले कर दिया और अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने घटनास्थल से तलवार बरामद कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

महिला के पति पर भी किया हमला

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. घटना में घायल मनोज सिंह ने बताया की उनके पत्नी विमला का पड़ोस में रहने वाली रागनी झा से रोड पर पानी और कूड़ा फेंकने को लेकर झगड़ा होता रहता था. आरोपी युवक फूलचंद साह और उसका परिवार रागिनी का साथ देता था. आज पडोसी रागनी झा से पत्नी कहा सुनी हुई. उसी समय मैं भी बाजार से वहां पहुंचा. विवाद इतना बढ़ गया की पड़ोसी फूलचंद तलवार लेकर अपने पिता और भाई के साथ वहां पहुंच गया. फूलचंद ने एक ही वार में विमला देवी का सर धड़ से अलग कर दिया. फिर आरोपी ने तलवार से मनोज सिंह पर जानलेवा हमला किया लेकिन बचाव में हाथ उठा लेने से गर्दन कटने से बच गई. तलवार के वार से मनोज का हाथ बुरी तरह से कट गया जिससे खून का काफी रिसाव हो गया. घायल शिक्षक की हालत नाजुक बनी हुई है. 

भागकर घर में छुप गई बेटी तो बची जान

वहीं मृतका विमला देवी की बेटी ने कहा की मामूली विवाद में  पड़ोसी ऐसा कुछ कर देंगे, इसका हमें अंदाज नहीं था.उसने कहा वह भाग कर घर के अंदर छिप गई जिसके कारण उसकी जान बच गई. 

Advertisement

दुमका के एसडीपीओ इ. डूंगडूंग ने कहा की पुलिस को घटना की सुचना मिली की केवटपाड़ा में एक पड़ोसी ने एक महिला को तलवार से हमला कर हत्या कर दी है और उसके पति को बुरी तरह से घायल कर दिया है . घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर घायल पति को इलाज के लिए फूलों झानों मेडिकल कॉलेज भेजा गया और पत्नी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई . जबकि मामले की गहराई से जांच की जा रही है हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement