दुर्गा पूजा पंडाल को दिया 'वेटिकन सिटी' का रूप, VHP ने धर्मांतरण रैकेट बोलकर किया बवाल

झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा पंडाल को 'वेटिकन सिटी' थीम पर बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने आरोप लगाया कि यह हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और धर्मांतरण को बढ़ावा देने का प्रयास है. वहीं आयोजकों ने कहा कि यह केवल कलात्मक प्रस्तुति है, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का कोई उद्देश्य नहीं है.

Advertisement
 'वेटिकन सिटी' थीम पर बना पंडाल (Photo: Screengrab) 'वेटिकन सिटी' थीम पर बना पंडाल (Photo: Screengrab)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

झारखंड की राजधानी रांची में इस बार एक दुर्गा पूजा पंडाल को 'वेटिकन सिटी' थीम पर तैयार किया गया है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस थीम पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है.

वीएचपी ने किया बवाल

VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि इस पंडाल में ईसाई धर्म के प्रतीक चिन्ह लगाए गए हैं और अंदर मदर मैरी और अन्य धार्मिक चरित्रों की तस्वीरें लगाई गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम धर्मांतरण को बढ़ावा देने और हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है. 

Advertisement

बंसल ने कहा, 'अगर आयोजकों को इतनी ही धर्मनिरपेक्षता दिखानी है, तो क्या कभी चर्च या मदरसों के आयोजनों में किसी हिंदू देवी-देवता की तस्वीर लगाई जाती है? उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड इकाई इस पर जल्द सख्त निर्णय लेगी और आयोजकों से मांग की कि वो तुरंत पंडाल से ईसाई धार्मिक प्रतीकों को हटाएं.

आयोजन समिति ने दी सफाई

वहीं, दूसरी ओर आयोजन समिति ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है. आरआर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विक्की यादव ने कहा कि वो पिछले 50 सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहे हैं और हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल तैयार करते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की 2022 की थीम को रांची में उतारने का फैसला लिया था.

Advertisement

यादव ने कहा कि कोलकाता में इस थीम ने भारी भीड़ जुटाई थी और रांची में भी लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने दावा किया कि किसी की भावना आहत करने का कोई मकसद नहीं है और पूजा पूरी तरह वैदिक परंपराओं के अनुसार की जा रही है.

भारत धर्मनिरपेक्ष देश: आयोजक

उन्होंने कहा, 'हम एक धर्मनिरपेक्ष देश में रहते हैं, दुर्गा पूजा का आनंद सभी समुदायों के लोग लेते हैं. हमने सिर्फ कलात्मक रूप से वेटिकन सिटी की प्रतिकृति बनाई है. अब देखना होगा कि इस विवाद पर प्रशासन और समाज के अन्य संगठन किस प्रकार की प्रतिक्रिया देते हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement