ट्रेन के कोच में 22 वर्षीय युवती से रेप, सेना का जवान गिरफ्तार

झारखंड के रांची में एक 22 वर्षीय युवती से रेप का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि इस घटना को ड्यूटी पर तैनात एक आर्मी के जवान ने अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
युवती से सेना के जवान ने किया रेप. (Photo: Representational ) युवती से सेना के जवान ने किया रेप. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • रांची,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

झारखंड के रांची में एक आर्मी जवान को ड्यूटी के दौरान 22 साल की एक महिला के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे टाटीसिलवाई रेलवे स्टेशन पर हुई, जब महिला रांची के लिए ट्रेन पकड़ने का इंतज़ार कर रही थी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि 42 साल का जवान उसे ट्रेन के एक खाली कोच में ले गया और कथित तौर पर महिला के साथ रेप किया. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के अधिकारी ने कहा कि आर्मी का जवान एक डिफेंस लॉजिस्टिक्स ट्रेन की सुरक्षा में ड्यूटी पर था. खबर है कि जब उसने यह जुर्म किया तो वह नशे में था.

यह भी पढ़ें: संभल: गैंगरेप के बाद महिला को जिंदा जलाने वाले 4 दरिंदों को उम्रकैद, 8 साल बाद मिला इंसाफ

आरोपी जवान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सरहा पुलिस स्टेशन इलाके का रहने वाला है और पंजाब के पटियाला में 42 मीडियम रेजिमेंट में तैनात था. अधिकारी ने बताया कि युवती की मदद के लिए चीखने की आवाज़ सुनकर रेलवे स्टेशन पर लोग इकट्ठा हो गए और शोर मचाया. जिसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची.

Advertisement

जवान ने पकड़े जाने से पहले भागने की कोशिश की और उसे चोटें आईं. महिला के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपी जवान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement