झारखंड में आंधी-तूफान और वज्रपात का कहर, चार लोग घायल, फसलों को भारी नुकसान

झारखंड में आंधी-तूफान और वज्रपात के कहर से चार लोग बुरी तरह घायल हो गए जबकि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. चतरा जिले में वज्रपात की वजह से तीन लोग घायल हुए हैं, जिनकी पहचान बसंती देवी, चेतलाल यादव और मुन्नी यादव के रूप में हुई है. हजारीबाग जिले के केले गांव में 60 साल की मालती देवी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • चतरा,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को तेज बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात ने तबाही मचा दी. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ आंधी और ओलावृष्टि हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आकर चार लोग घायल हो गए, जबकि खड़ी फसलों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चतरा जिले में वज्रपात की वजह से तीन लोग घायल हुए हैं, जिनकी पहचान बसंती देवी (25), चेतलाल यादव (70) और मुन्नी यादव (68) के रूप में हुई है. चतरा के सिविल सर्जन डॉ. दिनेश प्रसाद ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. वहीं, हजारीबाग जिले के केले गांव में 60 साल की मालती देवी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

तेज हवाओं और बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, जिससे यातायात बाधित हुआ. धनबाद, हजारीबाग और कोडरमा सहित कई जिलों में ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों के लिए यह प्राकृतिक आपदा बेहद नुकसानदायक साबित हुई है.

रांची मौसम केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के पूर्वी, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में आंधी, ओलावृष्टि और वज्रपात की घटनाएं हुई हैं. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. डालटनगंज में सबसे अधिक 31.8 मिमी बारिश हुई, जबकि राजधानी रांची में 7.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इससे अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है. डालटनगंज में 38.8 डिग्री, सरायकेला में 37.5 डिग्री और रांची में 31.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 3.8 डिग्री कम है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement