नक्सली संगठन (भाकपा माओवादी) ने आज यानी 22 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है. सरकार ने हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. इसके विरोध में नक्सलियों ने हमले तेज कर दिए है. जानकारी के मुताबिक, 21 और 22 दिसंबर की दरमियानी रात को नक्सलियों ने चाईबासा, गोइलकेरा थाना क्षेत्र के मनोहरपुर और गोइलकेरा के बीच पश्चिम सिंहभूम रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था. इस घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था.
नक्सलियों ने विरोध में कई जगह रेल पटरी उखाड़ दी, इस वजह से उस रुट पर ट्रेनों की परिचालन ठप हो गई. हालांकि, कई घंटों बाद धीरे-धीरे ट्रेनों की बहाली की जा रही है. शुक्रवार सुबह 8:20 पर ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया गया.हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को चक्रधरपुर स्टेशन से रवाना किया गया. बता दें, नक्सलियों ने हमले में गोईलकेरा पोसैता स्टेशन के पास रेल पटरी उड़ा दी, जिसपर मरमत्त के बाद फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. नक्सलियों द्वारा पटरी उड़ाए जाने के कारण कुल 10 ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा था.नीचे देखें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट.
नक्सलियों के द्वारा रेल पटरियों पर हमले में ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
गाड़ी संख्या 18478 - योगनगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12905 - पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18006 - जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18030 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12102 - शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12129 - पुणे हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12810 - हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12222 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12151 - एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12130 - हावड़ा पुणे एक्सप्रेस
बता दें, कल देर रात ही घटना की जानकारी मार्ग में दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के क्रू और गार्ड द्वारा नजदीकी स्टेशन को दी गई. इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया. एहतियात के तौर पर तुरंत ही मार्ग में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. वहीं रेल मार्ग का निरीक्षण किया गया. रेलवे के स्थानीय कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
सत्यजीत कुमार