झारखंड के चक्रधरपुर में RAF का मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च, सायरन गूंजते ही चौंके लोग

चक्रधरपुर में मंगलवार शाम रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च किया. जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर संवेदनशील इलाकों में गश्त करते दिखे. सायरनों और भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी से लोगों में संशय फैला, जिसे अधिकारियों ने पूर्व नियोजित सुरक्षा अभ्यास बताया.

Advertisement
RAF का शक्ति प्रदर्शन. RAF का शक्ति प्रदर्शन.

सत्यजीत कुमार

  • चक्रधरपुर,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार शाम रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल और फ्लैग मार्च किया. इस दौरान RAF के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में सायरन बजाते हुए वज्र वाहन और अत्याधुनिक हथियारों के साथ मार्च निकाला. अचानक हुए इस फ्लैग मार्च को देखकर इलाके में संशय और हलचल का माहौल बन गया.

दरअसल, RAF के इस मॉक ड्रिल का मकसद चक्रधरपुर में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा और आम नागरिकों को सजग बनाना था. अधिकारियों ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स की टीम आने वाले कुछ दिनों तक चक्रधरपुर में डटी रहेगी और लगातार निगरानी करेगी. इसके साथ ही एरिया डोमिनेशन और सुरक्षा के विभिन्न आयामों की भी प्रदर्शन के ज़रिए जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जालंधर कैंट में मॉक ड्रिल की तैयारी के तहत किया गया ब्लैकआउट, लोगों को दी गई वॉर्निंग

इस मॉक ड्रिल के दौरान RAF के जवान आंसू गैस गन, हथगोले और ऑटोमैटिक हथियारों से लैस थे. उनका कड़ा और अनुशासित प्रदर्शन लोगों के लिए एक सख्त संदेश था कि सुरक्षा एजेंसियां हर हालात के लिए तैयार हैं.

ड्रिल के दौरान क्षेत्र में गश्ती कर रही वज्र वाहनों और जवानों की उपस्थिति ने आम नागरिकों को चौंका दिया, पर बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह एक पूर्व निर्धारित अभ्यास था. इस कार्यक्रम में डीएसपी रैंक के अधिकारी गुरफान अहमद, इंस्पेक्टर जाकरिया अहमद सहित पूरी RAF टीम मौजूद रही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement