Jharkhand: दो भालुओं ने बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, घायल को डॉक्टर्स ने रिम्स रेफर किया

लातेहार के रहने वाले 70 साल के भोला भुइंया जंगल में बकरियां चराने गए थे. जहां दो भालुओं ने उन पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोर मचाने पर कुछ लोग मौके पहुंचे और भालू जंगल की तरफ भाग निकले. वन विभाग का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
दो भालुओं ने बुजुर्ग पर किया हमला दो भालुओं ने बुजुर्ग पर किया हमला

संजीव कुमार गिरी

  • लातेहार,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

झारखंड के लातेहार सदर थाना क्षेत्र के भैसमारा गांव के रहने वाले 70 साल के भोला भुइंया पर दो भालुओं ने हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने तुरंत ही भोला भुइंया को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि भोला भुइंया जंगल में बकरियां चराने गए थे. जहां दो भालुओं ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोर मचाने पर कुछ लोग मौके पहुंचे और भालू जंगल की तरफ भाग निकले. वन विभाग का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. गांव वालों बता दिया गया है कि घने जंगल की तरफ न जाएं. 

70 साल के बुजुर्ग पर दो भालुओं ने किया हमला

इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर पैदा हो गया है. वो वन विभाग से इस समस्या का समाधान की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आए जंगली जानवर गांव की तरफ आ जाते हैं और इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं. गनीमत यह रही कि भालुओं के हमले में भोला भुइंया की जान बाल-बाल बच गई. 

Advertisement

घायल बुजुर्ग को पुलिस ने रिम्स रेफर किया गया

बता दें, कुछ दिन पहले बलरामपुर जिले में भालू ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया था. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई थी. उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर सीआरपीएफ के जवानों ने महिला की मदद की. जवानों ने महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement