झारखंड: ससुराल जाने के लिए पार करने लगा नदी, तेज बहाव में बाप-बेटे की मौत

झारखंड के केतार थाना क्षेत्र के बीजडीह गांव निवासी भरदुल चौधरी और उसके दस साल के बेटे का शव मंगलवार को हरिहरपुर गांव के सामने सोन नदी से बरामद किया गया. भरदुल चौधरी अपने बेटे बिट्टू चौधरी के साथ रविवार को सोन नदी पार करने के दौरान पानी के तेज बहार में बह गये थे.

Advertisement
सोन नदी में डूबकर दो लोगों की मौत (Photo Aajtak) सोन नदी में डूबकर दो लोगों की मौत (Photo Aajtak)

चंदन कश्यप

  • गढ़वा,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

  • नदी के तेज बहाव में बह गये बाप- बेटे
  • सोन नदी से बरामद हुये दोनों के शव

कोविड-19 को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के बीच आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक दर्दनाक खबर झारखंड से आई है जहां पर केतार थाना क्षेत्र के बीजडीह गांव निवासी भरदुल चौधरी का शव मंगलवार की दोपहर हरिहरपुर गांव के सामने सोन नदी से बरामद किया गया. भरदुल चौधरी अपने बेटे बिट्टू चौधरी के साथ रविवार को सोन नदी पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गये थे.

Advertisement

घटना के बाद सोमवार की दोपहर बिट्टू का शव कांडी थाना क्षेत्र के श्रीनगर में सोन नदी से बरामद किया गया. जबकि काफी प्रयास के बावजूद भरदुल का शव बरामद नहीं हो सका था. लेकिन मंगलवार को नदी में गए कुछ ग्रामीणों की नजर नदी किनारे एक शव पर पड़ी. इसके बाद शव को पानी से निकाला गया.

नदी में डूब कर बाप-बेटे की मौत

शव बरामद होने की सूचना पर भरदुल के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की. इसके बाद केतार पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

दरअसल, गढ़वा के केतार थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव का रहने वाला भरदुल चौधरी अपने पुत्र बिट्टू चौधरी के साथ बिहार के मटियांव गांव जाना था. लॉकडाउन के चलते नदियों में नाव भी नहीं चल रही. इसलिए वो अपने दस साल के छोटे बेटे को लेकर पैदल ही सोन नदी पार करने लगा. अचानक नदी में तेज बहाव आया और पिता-पुत्र को बहा कर ले गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement