झारखंड में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत, खेत में मवेशी चराने के दौरान गिरी बिजली

रांची में वज्रपात की घटना में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. सावडीह गांव की रामानी देवी और द्रौपदी देवी खेत में मवेशी चरा रही थीं, तभी अचानक बिजली गिरी और उनकी जान चली गई. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा. गांव में शोक की लहर है और लोग प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
वज्रपात से दो महिलाओं की मौत वज्रपात से दो महिलाओं की मौत

aajtak.in

  • खूंटी,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची के सावडीह गांव में सोमवार को आसमान से बरसी आफत ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. खेत में मवेशी चरा रहीं दो महिलाएं वज्रपात की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

मृतकों की पहचान सावडीह गांव निवासी रामानी देवी और द्रौपदी देवी के रूप में हुई है. प्रतिदिन की तरह दोनों महिलाएं अपने-अपने मवेशियों को लेकर खेत की ओर गई थीं, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह दिन उनके जीवन का अंतिम दिन बन जाएगा. ग्रामीणों के अनुसार, दोपहर के समय अचानक मौसम बदला और तेज गरज के साथ बिजली कड़की. उसी दौरान खेत में मौजूद इन महिलाओं पर वज्रपात हो गया.

Advertisement

रामानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि द्रौपदी देवी को आनन-फानन में सोनाहातु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतका रामानी देवी के पति रामेश्वर ने बताया कि उनकी पत्नी मवेशी चरा रही थी, तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और वह गिर पड़ी. जब तक लोग दौड़कर पहुंचे, तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था.

यह हादसा न सिर्फ दोनों परिवारों के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गहरे सदमे जैसा है. ग्रामीणों में भय और शोक का माहौल है. लोग अब खेतों में काम करने से पहले मौसम को लेकर और ज्यादा सतर्क हो गए हैं.

प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की सहायता या आधिकारिक मुआवजे की घोषणा नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कारगर व्यवस्था की मांग की है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----
इनपुट - अरविंद सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement