झारखंड के विधायक ने अपनी सुरक्षा में तैनात किया धनुर्धारी गार्ड, बताई वजह

दरअसल जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपने ही सरकार से इन दिनों नाराज चल रहे हैं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ एक तरह से मोर्चा खोले हुए हैं. इसकी वजह से सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी जिसके विरोध में लोबिन ने अब तीर धनुष वाले बॉडीगार्ड रख लिए हैं.

Advertisement
विधायक लोबिन हेम्ब्रम के साथ में धनुर्धारी गार्ड विधायक लोबिन हेम्ब्रम के साथ में धनुर्धारी गार्ड

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

सरकार द्वारा पर्याप्त  सुरक्षा की मांग की अनदेखी करने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) यानी सत्ताधारी दल के एक विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने तीर और कमार से लैस एक धनुर्धारी गार्ड को अपनी सुरक्षा में तैनात किया है. धनुष धारी गार्ड लेकर चलने का उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अपनी ही सरकार से हैं नाराज

दरसल विधायक लोबिन हेम्ब्रम  हेमंत सरकार के गठन के बाद से ही लगातार अपने सरकार से ही नाराज चल रहे हैं और अपनी ही सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूकते हैं. कभी आरोप लगाते हैं कि सरकार को आदिवासियों के हितों का ध्यान नहीं है, तो कभी अवैध खनन के मुद्दे पर अपने ही सत्ता के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आवाज बुलंद करते रहे हैं.

Advertisement

सुरक्षा हटाने से नाराज

आज तक से फोन पर बात करते हुए विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने बताया कि उनके सही और जनहित के मुद्दे उठाने से सरकार नाराज हो गई और श्रावणी मेला से पहले उनकी सुरक्षा को हटा दिया गया. उन्होंने कहा, 'हाउस गार्ड भी हटा लिया गया था. लिहाजा विधानसभा के मानसून सत्र में ये मामला उन्होंनो सदन में उठाया था. पहले मैंने डीजीपी  को पत्र लिखा था जिसका कोई लाभ नहीं हुआ. सदन में बात उठने के बाद स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री से इस बात का सज्ञान लेने के लिए कहा था.'

सदन में लोबिन ने कहा था कि अगर राज्य सरकार सुरक्षा नही दे सकती तो वह केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख लिखेंगे और 15दिनों में सुरक्षा नही देने पर वो केंद्र से सुरक्षा की मांग करेंगे.हालांकि सदन में बात उठी तब उन्हें एक पिस्तौलधारी और 2 एके 47 वाले गार्ड दिए गए. लोबीन ने बताया कि वह लगातार माइनिंग माफिया के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं, ऐसे में उनकी जान पर खतरा है इसलिए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जानी चाहिए थी जो अभी भी नही दी गई है.

Advertisement

लोबिन बोले- धनुर्धारी गार्ड रखने को हुआ मजबूर

लोबिन ने कहा कि ऐसे में वो अब तीर धनुष धारी सुरक्षा गार्ड रखने को मजबूर हुए हैं क्योंकि धुनुर्धारी गार्ड रखने के लिए किसी लाइसेंस की भी जरूरत नही है.लोबिन ,साहिबगंज जिले के बोरिओ विधान सभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ झामुमो के विधायक हैं. लोबिन के बगावती तेवर के बाद सरकार ने जैसे ही उनकी सुरक्षा घटाई तो हेंब्रम ने पारंपरिक तीर धनुष वाले गार्ड रख लिए. बुधवार को प्रतिकारात्मक तौर पर लेकर वो इस गार्ड को लेकर  घूमते रहे, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement