झारखंडः कार से बरामद हुए 1.31 करोड़ के जेवर, लाखों की नकदी भी जब्त

सोमवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से एक करोड़ 31 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद हुए. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
बरामद जेवरात और नकदी के साथ अधिकारी बरामद जेवरात और नकदी के साथ अधिकारी

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

  • चालक से पूछताछ कर रहे पुलिस और आयकर अधिकारी
  • एक अन्य वाहन से 2 लाख 78 हजार रुपये जब्त

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त है. वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. सोमवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से एक करोड़ 31 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद हुए. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात पुलिस ओरमांझी थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच एक कार आती हुई नजर आई. कार को लेकर जब जांच की गई तो पुलिसवालों के होश उड़ गए. पांच डिब्बों में जेवरात पैक थे. इनकी अनुमानित कीमत 1.31 करोड़ रुपये बताई जाती है. पुलिस ने कार चालक से जब इस संबंध में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. न ही उसने कोई कागजात ही दिखाए. पुलिस ने कार को जेवरात समेत अपने कब्जे में लेने के साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया.

वाहन से 2.78 लाख रुपये की नकदी जब्त

पुलिस ने एक अन्य कार से भी 2.78 लाख रुपये नकद जब्त किया है. कार चालक नकदी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सका. पुलिस और आयकर विभाग की टीम चालक से पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि यह नकदी चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए ले जाई जा रही थी.

Advertisement

बता दें कि चुनावों में कई प्रत्याशी रुपये का जमकर इस्तेमाल करते हैं. मतदाताओं को रुपये का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में करने की कोशिशें खूब होती हैं. बता दें कि प्रदेश में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement