जामताड़ाः खोरठा गीत पर BJP विधायक ने लगाए ठुमके, कांग्रेस ने ली चुटकी

झारखंड में खोरठा भाषा में यह गाना 'नुनुक मौसी फोन कर हय' लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहा है और इसी गाने पर विधायक भी नाचते दिख रहे हैं. विधायक के साथ उनके समर्थक भी जमकर नाच रहे हैं.

Advertisement
समर्थकों के साथ ठुमका लगाते विधायक रणधीर सिंह (वीडियो ग्रैब) समर्थकों के साथ ठुमका लगाते विधायक रणधीर सिंह (वीडियो ग्रैब)

सत्यजीत कुमार / देवाशीष भारती

  • जामताड़ा ,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • खोरठा भाषा के गीत पर विधायक के डांस वाला वीडियो वायरल
  • अपने विधानसभा क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे MLA
  • भाजपा के लोग कहां से इतना टैलेंट लाते हैंः कांग्रेस विधायक इरफान

झारखंड के जामताड़ा से विधायक रणधीर सिंह का स्थानीय खोरठा भाषा के गाने पर डांस का एक वीडियो वायरल हो गया है. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. वीडियो के वायरल होने पर कांग्रेसी विधायक इरफान ने चुटकी लेते हुए कहा कि पता नहीं बीजेपी के लोग कहां से इतना टैलेंट लाते हैं. सारठ के विधायक विधायक रणधीर सिंह अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर ऐसा ही हुआ है.

Advertisement

झारखंड में इन दिनों शादी समारोह में डांस का एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में डांसर कोई मामूली डांसर नहीं बल्कि सारठ के विधायक रणधीर सिंह हैं और यह गाना भी इन दिनों इलाके में काफी लोकप्रिय है.

इसे भी क्लिक करें --- झारखंड: अब SDO लेवल के अधिकारी नहीं कर सकेंगे वाहनों की चेकिंग, जारी हुआ आदेश

खोरठा भाषा में यह गाना 'नुनुक मौसी फोन कर हय' लोगों के बीच में काफी मशहूर हो रहा है और इसी गाने पर विधायक भी नाचते दिख रहे हैं. विधायक के साथ उनके समर्थक भी जमकर नाच रहे हैं.

कांग्रेस विधायक ने ली चुटकी

दरअसल, अपने इलाके के शादी समारोह में सारठ विधायक रणधीर सिंह शिरकत करने पहुंचे थे और डीजे में जब यह गाना बज रहा था तो उनसे रहा नहीं गया और वह नाचने लगे. फिर क्या था वहां मौजूद लोगों ने विधायक के डांस का वीडियो बना लिया और देखते-देखते ही यह वीडियो वायरल भी हो गया.

Advertisement

हालांकि अब इस डांस वीडियो को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. जामताड़ा के कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने रणधीर सिंह को कलाकार की संज्ञा देते हुए कहा कि पता नहीं भाजपा वाले इतना टैलेंट कहां से लाते हैं, इन्हें तो मुंबई में होना चाहिए. इरफान अंसारी ने कहा कि मैं इन्हें ले जाऊंगा और एक फिल्म बनाऊंगा जिसमें इन्हें रोल भी दूंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement