झारखंड के गढ़वा में जंगली भालू का हमला, 3 की मौत, 3 घायल

सुनसान रास्ते से लौट रहे लोगों पर जंगली भालू ने हमला कर दिया. जंगली भालू के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सभी घायलों का गढ़वा सदर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

Advertisement
गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

सत्यजीत कुमार

  • गढ़वा,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • गढ़वा सदर अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
  • अस्पताल पहुंच डीएफओ ने जाना घायलों का हाल

झारखंड के गढ़वा जिले में दर्दनाक घटना हुई है. गढ़वा जिले  के भंडरिया थाना क्षेत्र के बरकोल खुर्द गांव में आधा दर्जन लोगों पर जंगली भालू ने हमला बोल दिया. भालू के इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए आनन-फानन में गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.

Advertisement

घटना 25 जून की रात की है. जानकारी के मुताबिक गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बरकोल खुर्द गांव के आधा दर्जन लोग सुनसान रास्ते से अपने घर लौट रहे थे. सुनसान रास्ते से लौट रहे लोगों पर जंगली भालू ने हमला कर दिया. जंगली भालू के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सभी घायलों का गढ़वा सदर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

पीड़ित के परिजनों से मिले डीएफओ

घटना के संबंध में पीड़ित के परिजन साबू लाल और घायल छोटे गिद्ध लकड़ा ने बताया कि सभी लोग 25 जून की रात करीब 8 बजे गांव की ही एक आटा चक्की से अपने घर लौट रहे थे कि इसी बीच सुनसान रास्ते में जंगली भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले में 40 साल के सुनीत गिद्ध, 35 साल की अनिता गिद्ध, 37 साल के राजकुमार उरांव की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement
पीड़ित परिवार को दी मदद, डीएफओ ने दिया मुआवजा दिलाने का आश्वासन

इस घटना में मरियम गिद्ध और उसका पति छोटू गिद्ध, कमलेश गिद्ध घायल हो गए. भालू के हमले के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुटी तब भालू जंगल की ओर भाग गया. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है.

घटना की जानकरी मिलते ही डीएफओ साउथ डिवीजन शशि कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन की. डीएफओ ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना और आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया. डीएफओ ने साथ ही यह भी कहा कि मृतकों और घायलों को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.

(गढ़वा से चंदन कश्यप के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement