पुलिस ने इन नक्सलियों पर रखा 47 लाख का इनाम, पोस्टर चिपकाकर कहा- ये खतरनाक हैं, इनकी खबर दें

झारखंड के गढ़वा जिले (Garhwa) में पुलिस ने सात नक्सलियों (Naxalites) पर 47 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इसको लेकर पुलिस ने प्रमुख जगहों पर तस्वीरों वाले पोस्टर भी लगाए हैं. डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार का कहना है कि नक्सलियों पर नजर रखी जा रही है. उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement
नक्सलियों पर पुलिस ने रखा इनाम. (Representational image) नक्सलियों पर पुलिस ने रखा इनाम. (Representational image)

चंदन कुमार

  • गढ़वा,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

झारखंड में गढ़वा जिले (Garhwa) की पुलिस नक्सलियों को पकड़ने के लिए अब ग्रामीणों का सहारा ले रही है. पुलिस ने जिले में सात नक्सलियों पर 47 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. आतंक का पर्याय बन चुके इन सात नक्सलियों पर इनाम से संबंधित पोस्टर पुलिस ने चिपकाए हैं. 

इनाम घोषित करने वाले ये पोस्टर भंडरिया के इंदिरा गांधी चौक सहित अन्य जगहों पर लगे हैं. इनमें नक्सलियों की तस्वीरें हैं. इसी के साथ गढ़वा पुलिस ने नक्सलियों के नाम लिखे हैं. इन पोस्टर पर लिखा गया है कि ये खतरनाक नक्सली है, जो हिंसा के कई मामलों में सरकार द्वारा वांछित है.

Advertisement

पोस्टर में आगे लिखा है- अगर इसके बारे में किसी तरह की कोई सूचना हो तो उसकी फोन पर सूचना दें. सूचना देने वाले को नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस ने बताया कि लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के नक्सली कुंदन खरवार पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में ढेर किया नक्सली, इनपुट मिलने पर पुलिस ने चलाया था सर्च ऑपरेशन

इसी तरह भंडरिया थाना क्षेत्र के जेजेएमपी कमांडर टुनेश उरांव और बिहार के गया जिले के मनीष यादव पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

पूरे मामले को लेकर गढ़वा डीएसपी ने क्या बताया?

इसके अलावा गढ़वा के डंडई थाने के राजू भुइयां पर दो लाख, लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के छोटू सिंह पर 15 लाख, उज्ज्वल उर्फ मनीष पर पांच लाख व बरवाडीह थाना के मृत्युंजय भुइयां पर पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए गढ़वा डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि सात नक्सलियों पर पुलिस ने इनाम रखा है. ये लोग गढ़वा में एक्टिव हैं. पुलिस इन लोगों पर नजर रख रही है और पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement