धनबाद में वैन और कंटेनर की जबरदस्त टक्कर, 3 लोगों की गई जान

झारखंड के धनबाद में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. एक वैन को कंटेनर ने जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन कंटेनर के साथ 200 मीटर तक घसीटती हुई चली गई. वैन में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
धनबाद में सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भीड़ धनबाद में सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भीड़

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 26 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

धनबाद में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गलत दिशा पर मारुति वैन जा रही थी. उसे एक कंटेनर गाड़ी ने जोरदार टक्कर दी. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कंटेनर के साथ मारुति वैन को लगभग 200 मीटर तक घसीटती हुई चली गई. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में वैन पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.  जबकि पांच घायलों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची.

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार वैन पर सवार सभी झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र के तिलाईबानी बस्ती के रहने वाले हैं और सभी वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर डोमनपुर जा रहे थे. वहीं स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement