धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में हुए अग्निकांड में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने पूरे अपार्टमेंट को ही खाली करा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने पास के ही एक गुरुद्वारे में शरण ली है. अभी गुरुद्वारे में 50 से ज्यादा लोग रह रहे हैं जो पहले आशीर्वाद अपार्टमेंट में रहा करते थे.
3 दिन पहले हुए अग्निकांड की टीस अभी भी लोगों के चेहरे पर साफ तौर पर दिख रही है. लोगों के लिए गुरुद्वारे में खाना तो बन रहा है लेकिन लोग खा नहीं रहे क्योंकि उन्हें भूख नहीं लगती है.
महिलाओं को बुरा हाल है और उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा. हालात ये है कि गुरुद्वारे में रह रहे लोग एक दूसरे को देखते तो हैं लेकिन कोई किसी से बात नहीं करता. सभी के चेहरे पर बस दुख और चिंता के भाव नजर आते हैं.
इसके बाद अग्निकांड में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. नई नवेली दुल्हन स्वाति की मां का शव जैसे ही गुरुद्वारे के पास पहुंचा पूरे इलाके में मातम पसर गया.
गौशाला मुक्तिधाम में एक साथ 8 चिताएं जली. शव पहले ही इतने बुरे तरीके से जल चुके थे कि अपने भी उन्हें नहीं पहचान पा रहे थे. वहां मौजूद एक भी शख्स ऐसा नहीं था जिसकी आंखों में आंसू नहीं थे.
गुरुवार को इस घटना की सुनवाई हाई कोर्ट में भी हुई जहां कोर्ट की तरह से पूरे राज्य में फायर सेफ्टी की जांच कराने और सुरक्षा मानकों से जुड़े नियमों की समीक्षा करने का आदेश दिया गया है.
बता दें कि शादी के दौरान बेटी स्वाति से उसकी मां के गुजर जाने की बात छिपा कर रखी गई थी ताकि किसी तरह शादी संपन्न हो जाए. हालांकि शादी की रस्मों के दौरान बार बार वो अपनी मां को ढूंढ रही थी.
स्वाति लोगों से पूछ रही थी कि मां कहां है वो क्यों नहीं नजर आ रही है. इस पर रिश्तेदारों ने कहा कि अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सब ठीक है. बाद में मां के शव को देखकर बेटी की हालत खराब हो गई थी.
मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश
इस भीषण अग्निकांड के बाद झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता आशीर्वाद टॉवर पहुंचे जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. हादसे पर मंत्री ने दुख जताया और कहा कि सीएम भी इस घटना से दुखी हैं.
उन्होंने कहा कि सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा सरकार देगी और जरूरत पड़ने पर घायलों को इलाज के लिए बाहर भी भेजा जाएगा. मंत्री ने शहर में पार्किंग का उपयोग कॉमर्शियल कामों में करने वालों पर सख्ती बरतने का आदेश भी दिया है. बड़े बिल्डरों पर कार्रवाई करने का आदेश भी प्रशासन को मिला है.
कैसे लगी थी आग
बता दें कि धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे आग लग गई. इस अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध लाल की बेटी की शादी थी. उनके घर में हजारीबाग और बोकारो से रिश्तेदार आए हुए थे. आग की चपेट में आने से 15 लोगों की जान चली गई.
aajtak.in