झाड़ियों में मिली थी लावारिस बच्ची... अब अमेरिका के कपल ने दी नई जिंदगी, अडॉप्ट कर बनाया फैमिली का हिस्सा

झारखंड के धनबाद (Dhanbad) में एक मासूम बच्ची झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली थी. अब अमेरिका के एक कपल ने इस अनाथ बच्ची को गोद लेकर अपने परिवार का हिस्सा बनाया है. 15 महीने की ये बच्ची पिछले साल गोविंदपुर-धनबाद हाइवे के पास लावारिस हालत में मिली थी, जिसके बाद उसका इलाज हुआ और उसे एडॉप्शन सेंटर में रखा गया. अब इस बच्ची को अमेरिकी में फैमिली मिल गई है.

Advertisement
अनाथ बच्ची को किया अडॉप्ट. (AI Generated image) अनाथ बच्ची को किया अडॉप्ट. (AI Generated image)

aajtak.in

  • धनबाद,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

झारखंड में एक अनाथ बच्ची को अमेरिका के एरिजोना से आए एक दंपत्ति ने गोद लिया है. इससे बच्ची को नई जिंदगी और एक परिवार मिल गया है. बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया केंद्रीय दत्तक संसाधन प्राधिकरण (CARA) की निगरानी में पूरी की गई. 15 महीने की ये बच्ची साल 2023 में गोविंदपुर-धनबाद हाइवे के पास झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली थी. एक राहगीर ने गंभीर हालत में बच्ची को आसर्फी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसका इलाज किया गया. उस समय बच्ची की हालत नाजुक थी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, अमेरिका के एरिजोना से आए टॉड बैंक पेशे से व्यापारी हैं. वे अपनी बहन और CARA के अधिकारियों के साथ धनबाद पहुंचे और बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की. टॉड बैंक की पत्नी एरिजोना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. वे किसी वजह से भारत नहीं आ सकीं.

धनबाद के चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के जिला अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि इस बच्ची को विशेष रूप से सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी (CARA) के सेंटर पर रखा गया था. बच्ची के परिवार का कोई भी सदस्य दावा करने नहीं आया, इसलिए CWC ने उसे गोद लेने के लिए CARA के पोर्टल पर अपलोड कर दिया.

यह भी पढ़ें: बस्ती गैंगरेप केस: मृतक दंपति के बच्चों को DM ने लिया गोद, जहर खाकर दी थी पति-पत्नी ने जान

संयोग से टॉड बैंक और उनकी पत्नी ने भी CARA के पोर्टल पर बच्चा गोद लेने के लिए आवेदन किया हुआ था. इसके बाद केंद्रीय एजेंसी CARA ने उनके आवेदन और बच्ची की जानकारी का मिलान किया और इस बच्ची को उनके लिए चुना.

Advertisement

इसके बाद शनिवार को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हुई और बच्ची को टॉड बैंक को सौंप दिया गया. इस मौके पर CARA के प्रोजेक्ट अधिकारी नीरज डे, CWC अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी साधना कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

CWC अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि बच्ची को नई जिंदगी मिली है. गोद लेने के इस तरीके से न केवल बच्ची को एक बेहतर भविष्य मिलेगा, बल्कि यह उन अनाथ बच्चों के लिए भी उम्मीद की किरण है, जो अपनी जिंदगी में किसी परिवार का इंतजार कर रहे हैं. अब यह बच्ची एरिजोना में नए घर और परिवार के साथ एक नई शुरुआत करेगी, जहां उसे प्यार और उसके केयर करने वाले लोग मिलेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement