शब-ए-बारात की छुट्टी की वजह से झारखंड बोर्ड परीक्षा स्थगित, अब 4 मार्च को एग्जाम

शब-ए-बारात की छुट्टी की वजह से झारखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. अब ये परीक्षाएं नई तारीख के अनुसार 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी. झारखंड में कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार से शुरू हुई है. परीक्षा में कुल 7.84 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • रांची,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शब-ए-बारात के मौके पर राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टी के कारण शुक्रवार को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. अब ये परीक्षाएं 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी.

JAC की ओर से जारी बयान के अनुसार, 10वीं के लिए क्षेत्रीय भाषाओं - खड़िया, खोरठा, कुर्माली, नागपुरी और पंच परगनिया की परीक्षा होनी थी, जबकि 12वीं के लिए अनिवार्य मुख्य भाषा का पेपर होना था. अब ये परीक्षाएं नई तारीख के अनुसार 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार से शुरू हुईं. परीक्षा में कुल 7.84 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

राज्य भर में परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी बरती जा रही है. नकल रोकने के लिए कई कड़े नियम लागू किए गए हैं और परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

JAC ने साफ किया है कि केवल 23 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया गया है, जबकि बाकी परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही होंगी. बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम से बचने के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट और अपने स्कूलों से जानकारी प्राप्त करें.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement