झारखंड के चाईबासा में कोल्हान जंगल में फिर ब्लास्ट हो गया है. इसकी चपेट में आकर ग्रामीण महिला घायल हो गई. घायल महिला को सुरक्षाबलों ने अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि महिला की हालत स्थिर है. पश्चिम सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल में धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
जंगलों में नक्सलियों द्वारा लगाए आईईडी की चपेट में ग्रामीण या अन्य लोग आकर शिकार हो रहे हैं. यहां कोल्हान जंगल के टोंटो थाना क्षेत्र में पटातारोब और रेंगड़ाहातु के बीच स्थित रूंकुबुरू का है. यहां एक 55 वर्षीय महिला आईईडी बम की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सुरक्षाबल घटनास्थल से एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले गए.
जानकारी के मुताबिक, पटातारोब की महिला जेमा बहांदा लकड़ी बीनने जंगल गई थी. इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में आ गई. बम धमाके से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ के 197, 157, 174 बटालियन के जवान जंगल पहुंचे और घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से घटनास्थल से चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि घायल महिला की स्थिति स्थिर है.
कोल्हान क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने चला रखा है नक्सल विरोधी अभियान
पुलिस ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने कोल्हान क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया है, ताकि इलाके में नक्सलवाद खत्म हो और शांति बहाल हो, लेकिन नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की साजिश रचकर नक्सलियों ने आईईडी का जाल बिछा दिया.
कोल्हान के जंगलों में लड़कियां लेने पहुंचने वाले ग्रामीण विस्फोटक की चपेट में आ रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि विस्फोट में ग्रामीणों को घायल करना नक्सलियों की कायराना हरकत है. झारखंड पुलिस जनता की सेवा में तत्पर है. ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सघन नक्सल विरोधी अभियान का जारी है.
(रिपोर्टः जय कुमार तांती)
सत्यजीत कुमार