जमशेदपुर: नदी में डूबे दो इंजीनियरिंग छात्रों के शव बरामद, एक युवक को लोगों ने बचाया

झारखंड के जमशेदपुर स्थित बारोड़ा घाट पर नदी में नहाते समय दो इंजीनियरिंग छात्र डूब गए. शुभम कुमार और शशांक की नदी में बहने से मौत हो गई, जबकि उनके एक साथी को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. घटना शनिवार को हुई और रविवार सुबह शव बरामद किए गए. यह हादसा स्नान करते समय फिसलने के कारण हुआ. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है. यह सांकेतिक तस्वीर है.

aajtak.in

  • जमशेदपुर,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में बारोड़ा घाट के पास शनिवार को नदी में नहाते समय डूबे दो इंजीनियरिंग छात्रों के शव रविवार सुबह बरामद कर लिए गए. मृतकों की पहचान शुभम कुमार और शशांक के रूप में की गई है, जो स्थानीय कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं. दोनों छात्र अपने एक अन्य साथी के साथ नदी में नहाने गए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश फिसलने के कारण नदी की गहराई में चले गए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर की है जब तीनों छात्र नदी में स्नान कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, स्नान करते समय शुभम और शशांक का पैर फिसल गया और वो नदी की तेज़ धारा में बह गए. उनका एक और मित्र भी डूबने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से उसे समय रहते नदी से बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रविवार सुबह बागबेड़ा थाना क्षेत्र के शिव घाट के पास गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों के शव नदी से बाहर निकाले गए. घटनास्थल पर परिजनों और छात्रों के मित्रों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बागबेड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था. शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश या संदिग्ध गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं. साथ ही प्रशासन ने नदी के किनारे सुरक्षा के लिहाज से चेतावनी बोर्ड लगाने और निगरानी बढ़ाने की बात कही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement