प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. बर्फबारी के कारण बंद रहने वाले जोजला दर्रे पर अब साल भर यातायात संभव होगा. यह टनल लद्दाख के लिए रणनीतिक महत्व रखती है, जो नियंत्रण रेखा, वास्तविक नियंत्रण रेखा और सिआचिन ग्लेशियर तक पहुंच को आसान बनाएगी. देखिए इसकी खासियत