सीमा से लगे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से रातभर हमला किया गया. जम्मू और कश्मीर के राजौरी के करैया गांव में पाकिस्तानी गोलाबारी से कुल 11 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसमें एक बुजुर्ग चुन्नीलाल का घर पूरी तरह तबाह हो गया है और चुन्नीलाल ने बताया, खाना खाने लगे थे और अफरा-तफारी शुरू हो गई और हम जान बचा के भागे. देखिए रिपोर्ट.